अब आसान होगी आरटीपीसीआर की जांच

बाराबंकी जिला महिला अस्पताल में बनाई गई आरटीपीसीआर लैब व 122 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 12:48 AM (IST)
अब आसान होगी आरटीपीसीआर की जांच
अब आसान होगी आरटीपीसीआर की जांच

बाराबंकी : जिला महिला अस्पताल में बनाई गई आरटीपीसीआर लैब व 122 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आनलाइन रविवार की देर शाम उद्घाटन किया। इससे लोगों को आरटीपीसीआर की जांच कराने में आसानी होगी।

जिला महिला चिकित्सालय में आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमेर्स चेन रिएक्शन) लैब बनाई गई है। महिला चिकित्सालय की पैथालाजी में अलग आरटीपीसीआर लैब कक्ष बनाया गया है। अभी तक जिले में कोरोना मरीजों की ट्रूनेट, एंटीजन जांच ही हो पाती थीं। यह जांचें जिला चिकित्सालय के रक्तकोष परिसर के निकट कराई जाती हैं।

यहां जरूरी होती है आरटीपीसीआर जांच : चाहे गैर प्रांत जाना हो या फिर मरीज को आपरेशन कराना हो। इसके अलावा कहीं पर एडमिशन या नौकरी ज्वाइन करना हो हर जगह आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे पहले की मान्य होती है। आरटीपीसीआर जांच तो स्वास्थ्य विभाग करा देता है, लेकिन उसकी रिपोर्ट लखनऊ लैब से आने में तीन से चार दिन लग जाते थे। ऐसे में अब जिले में आरटीपीसीआर लैब चालू होने से अब रिपोर्ट कोरोना की आसानी से मिल सकेगी। नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्र का भी उद्घाटन : 122 नवीन उपकेंद्रों का उद्घाटन सीएम की ओर से आनलाइन किया गया है। अभी यह उपकेंद्र किराए के भवनों में संचालित होंगे। सतरिख : हरख ब्लाक के पडरी, करीमाबाद, मलौली, बरेहटा, सतरिख तथा नगर पंचायत जैदपुर में दो स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का आनलाइन उद्घाटन किया गया। अधीक्षक डा. सुनील जायसवाल ने बताया कि सभी उपकेंद्र किराए के भवन में संचालित होंगे। टीकाकरण सहित अन्य कार्य कराए जाएंगे। जिला महिला चिकित्सालय में शाम को आनलाइन उद्घाटन के मौके पर लैब में सीएमओ डा. रामजी वर्मा, कोविड नोडल अधिकारी डा. केएनएम त्रिपाठी, लैब के प्रभारी डा. एसके शुक्ला, डा. डीके श्रीवास्तव, जिला चिकित्सालय के सीएमएस, महिला सीएमएस डा. संगीता श्रीवास्तव, डा. अवधेश मौर्य, डा. अभिषेक जायसवाल, शिखा वर्मा, विनय पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी