आज आएगी विकास भवन कर्मचारी व अधिकारियों की रिपोर्ट

विकास भवन से हर विभाग के दो-दो कर्मचारियों के लिए गए थे सैंपल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:09 AM (IST)
आज आएगी विकास भवन कर्मचारी व अधिकारियों की रिपोर्ट
आज आएगी विकास भवन कर्मचारी व अधिकारियों की रिपोर्ट

बाराबंकी : विकास भवन के कर्मचारी और अधिकारियों की कोरोना जांच हुई थी, अब यह रिपोर्ट बुधवार को आएगी, इस रिपोर्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुईं हैं। वहीं अन्य सरकारी कार्यालयों ने भी कोरोना से बचाव के लिए हेल्प डेस्क स्थापित की गई है, जहां पर तापमान के अलावा पल्स की जांच होने लगी है। कार्यालय के अंदर जाने से पहले यह जांच करानी होगी।

विकास भवन में ग्राम्य विकास, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, पशुपालन, सहकारी समितियां, युवाकल्याण, समाज कल्याण, दिव्यांग, इलाहाबाद बैंक, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि, उद्योग, कृषि रक्षा, ग्रामोद्योग, खाद रसद, नेडा, रेशम, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण विकास, डूडा, पंचायती राज, अर्थ एवं संख्या आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की कोरोना सैंपल लिया गया था। हर विभाग से दो-दो कर्मचारी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। वहीं, अन्य सरकारी विभाग भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह ने जिला पंचायत कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित कराया है। अशोक सिंह ने बताया कि कार्यालय में जनप्रतिनिधि के अलावा कर्मचारी और अधिकारी भी आते हैं, इनकी जांच होने के बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है। वहीं जिला पूर्ति कार्यालय, ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय, कलेक्ट्रेट आदि जगहों पर स्थापित हेल्प डेस्क पर आने वाले अधिकारी व कर्मचारी के अलावा अन्य लोगों की पल्स और तापमान लेकर ही अंदर जाने दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी