चंद भवनों में ही लग सका रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

कलेक्ट्रेट पुलिस लाइन सरकारी अस्पताल लोक निर्माण के भवन गेस्टहाउस बिजली वन फायर बस व रेलवे स्टेशन से बड़े क्षेत्रफल के भवनों में भी रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:12 PM (IST)
चंद भवनों में ही लग सका रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम
चंद भवनों में ही लग सका रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम

बाराबंकी : कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, सरकारी अस्पताल, लोक निर्माण के भवन, गेस्टहाउस, बिजली, वन, फायर, बस व रेलवे स्टेशन से बड़े क्षेत्रफल के भवनों में भी रेनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगा है। पांच ब्लाक और विकास भवन में रेन वाटर सिस्टम लग चुका है, लेकिन अधिकांश सरकारी कार्यालय परिसर में संयंत्र नहीं लगाया जा सका है। यहां का पानी भी बह जा रहा है। अब पांच हजार से अधिक सरकारी भवनों में सिस्टम लगाने की कार्ययोजना बनी। जिले में वर्षा जल संचयन संयंत्र (रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम) सबसे पहले विकास भवन में लगा है। इसके बाद देवा, हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज, निदूरा, रामसनेहीघाट, तहसील और बनीकोडर ब्लाक सहित एक दर्जन सरकारी भवनों पर इसकी स्थापना की जा चुकी है। अब इसे विस्तार देते हुए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय और पंचायत घरों में संयंत्र स्थापित कराए जाएंगे। वहीं, ब्लाक और सीएचसी पर इसका काम चल रहा है। फिल्टर होगा बरसात का पानी : भू-जल अधिनियम के तहत वर्षा के जल को संरक्षित किया जाएगा। इस सिस्टम से वर्षा के जल को एक टैंक में एकत्र किया जाएगा। पानी को फिल्टर कर रिचार्ज किया जाएगा, ताकि भू-गर्भ के स्तर को बरकरार किया जा सके। इनसेट : ग्रामीण क्षेत्र में यह है स्थिति

निदूरा : करीब दो वर्ष पहले ब्लाक परिसर में लगा रेन वाटर हार्वेस्टिग पूरी तरह से काम कर रहा है। जिसकी सफलता के बाद अब पंचायत भवन व स्कूल भवनों में लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

सिद्धौर : रेन वाटर सिस्टम लगा हुआ है, यह सिस्टम बने तीन-चार माह हो गए सिस्टम के बाहर चारों ओर लगी इंटरलाकिग खराब होने लगी है।

देवा: देवा में लगा है परंतु अभी काम पूरा नहीं हुआ है। जिससे रेन हार्वेस्टिग सिस्टम का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

दरियाबाद : ब्लाक में रेन वाटर हार्वेस्टर नहीं बना है। ब्लाक से बनाएं जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। सूरतगंज : ब्लाक मुख्यालय पर अभी रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बना नहीं है।

गणेशपुर : रामनगर ब्लाक में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम की चयन प्रक्रिया चल रही है।

सिरौलीगौसपुर : ब्लाक व तहसील में यह सिस्टम नहीं लगा है।

रामनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं है।

------------------

फैक्ट फाइल (यहां लगेंगे संयंत्र) प्राथमिक विद्यालय-2170 पूर्व माध्यमिक-846

पंचायत घर : 1161 ब्लाक-15 तहसील-छह

सीएचसी-15 अन्य सरकारी भवन-250

-------------

पंचायत घर, प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय व अन्य सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने का स्टीमेट बनाया गया है। जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। संदीप कुमार, सहायक अधिशाषी अभियंता, लघु सिचाई।

chat bot
आपका साथी