भोर से कतार में तो कोई पंद्रह दिन से काट रहा चक्कर

-आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए जान जोखिम में डालकर लाइन में घंटों इंतजार कर रहे आवेदक -प्रधान डाकघर और हैदरगढ़ स्थित ग्रामीण बैंक शाखा के बाहर लगी लंबी कतार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:09 AM (IST)
भोर से कतार में तो कोई पंद्रह दिन से काट रहा चक्कर
भोर से कतार में तो कोई पंद्रह दिन से काट रहा चक्कर

बाराबंकी : चेहरे पर मास्क और न ही शारीरिक दूरी का ध्यान..यह तस्वीरें नगर क्षेत्र के जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाकघर और हैदरगढ़ के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बाहर आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लगी कतार की हैं। जहां कोरोना संक्रमण काल में जान जोखिम में डालकर लोग सुबह से ही कतारबद्ध हो जाते हैं। इन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने से कहीं ज्यादा लोगों को आधार कार्ड में संशोधन के लिए टोकन प्राप्त करना जरूरी लग रहा था। इन कतारों में नगर क्षेत्र या आसपास के ही नहीं बल्कि चालीस किलोमीटर तक की दूरी चलकर वाले लोग भी लगे थे। अफसर सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने कर समस्या का समाधान कराने की बात कहते हैं, पर समस्या का हल नहीं खोजा जा सका है।

बारह बजे तक नहीं मिला टोकन

प्रधान डाकघर के सामने लाइन में लगे सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि वह लगातार तीन दिन से आ रहे हैं। मंगलवार को रात में भी ही आ गए थे लेकिन दोपहर के 12 बजे तक टोकन भी नहीं मिला। लखपेड़ाबाग की सुषमा देवी ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आधार से मोबाइल नंबर जोड़ना है। टोकन नहीं मिल रहा। एडीएम संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रधान डाकघर के अलावा अन्य डाकघर और बैंकों में भी आधार कार्ड से संबंधित कार्य के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। हैदरगढ़ में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के बाहरी कतार में लगी सिवानी निवासी जमीन हुसेनाबाद ने बताया कि 15 दिन से चक्कर लगाने के बावजूद नंबर नहीं आ रहा है। कांती देवी ने बताया कि जब तक आधार से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ेगा तब तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता। बैंक में भीड़ ज्यादा न होने की बात कहकर बार-बार लौटा दिया जाता है। लंबी दूरी के बाद अब लंबा इंतजार

आधार बनवाने और संशोधन कराने के लिए लंबी दूरी तय करके पहुंचने वालों को कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ता है। हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम दांदूपुर निवासी गौरा ने बताया कि पुत्र विक्रम का आधार बनवाने के लिए सुबह पांच बजे से ही पुत्र के साथ लाइन में लग गई थीं। अंकिता देवी ने बताया कि 40 किलोमीटर दूर सुंभा गांव से चलकर आई हैं। आधार में मोबाइल नंबर गलत दर्ज है। इसी तरह अंकिता सिंह, ज्योति, सरोज, मीनू सिंह व दिल्ली से आधार संशोधन कराने के लिए गांव आईं गायत्री देवी, सुनीता देवी, राजकला व राजवती सहित अन्य महिलाएं भी परेशान दिखीं। इस संबंध में एसडीएम हैदरगढ़ आनंद वर्धन ने कहा कि मात्र आधार संशोधन व बनाने के लिए मात्र एक बैंक होने से समस्या हो रही है। अन्य केंद्रों के संचालन के बारे में उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी।

---------------------

chat bot
आपका साथी