सड़क जामकर प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों पर मुकदमा

-शनिवार को पुलिस के खिलाफ किया था प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:09 AM (IST)
सड़क जामकर प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों पर मुकदमा
सड़क जामकर प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों पर मुकदमा

बाराबंकी: पुलिस के खिलाफ सड़क जामकर प्रदर्शन करने वाले 48 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें 23 लोगों को नामजद किया गया है, हालांकि पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ढकवा निवासी बलराम वर्मा की पुत्री पूनम देवी की पत्नी की चार दिन पूर्व संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के बीबीपुर नकटौली निवासी पूनम की मां ज्ञानवती ने दामाद अखिलेश व उसके पति, पत्नी और फूफा पर हत्या का आरोप लगाया था। मुकदमा दर्ज न होने से नाराज परिवारजन ने 26 सितंबर को सूरतगंज-हेतमापुर सड़क मार्ग पर बंभनवा पुल के निकट प्रर्दशन शुरू कर दिया। सूरतगंज चौकी प्रभारी सुरेशचंद्र मिश्रा ने सिपाहियों के साथ प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई के लिए बड्डूपुर थाने भेज दिया था, जहां आखिरकार उनका मुकदमा दर्ज कर लिया गया। प्रदर्शन करने वालों पर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 48 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि 48 में से 23 लोग नामजद हैं।

chat bot
आपका साथी