कानून के प्रति सम्मान पैदा करना होगी प्राथमिकता : एसपी

बाराबंकी डर एक नकारात्मक शब्द है हमारी प्राथमिकता होगी की कानून के प्रति सभी में सम्मान पैदा करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:01 PM (IST)
कानून के प्रति सम्मान पैदा करना होगी प्राथमिकता : एसपी
कानून के प्रति सम्मान पैदा करना होगी प्राथमिकता : एसपी

बाराबंकी : डर एक नकारात्मक शब्द है हमारी प्राथमिकता होगी की कानून के प्रति सभी में सम्मान पैदा हो। दंड, न्याय, कार्रवाई अथवा अन्य कोई तरीका जिससे लोगों में कानून के प्रति सम्मान हो। यह आम नागरिक के लिए ही नहीं बल्कि स्वयं पुलिस और हर व्यक्ति पर लागू होगा। यह बातें नवागत युवा पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मंगलवार को पत्रकारों से परिचात्मक बैठक में कही।

2013 बैच के आईपीएस अनुराग वत्स ने कहा की उनका प्रयास होगा कि जांचकर्ता शिकायतकर्ता को तलाश कर उसके पास जाए न कि शिकायतकर्ता अपनी जांच के लिए जांच कर्ता को तलाशे। किसी भी सिस्टम को बदलने में कुछ समय लगता है, लेकिन पुलिस को बेहतर दिशा देने और जनता को न्याय दिलाने की वह भरसक कोशिश करेंगे। पुलिस जनहित में काम करें और गलत काम न करे इसके लिए उनके अंदर यह डर होना चाहिए कि अगर वह कुछ गलत करता है तो उस पर कार्रवाई होना तय है। मादक पदार्थ की तस्करी को समाप्त के लिए रणनीति बनाकर काम करेंगे। जिले के माफियाओं के बारे में बताया कि चिन्हित मफियाओं की सूची के अनुरूप उस पर रिपोर्ट मांगी गई है। जमीन संबंधित मामलों पर उनका कहना था कि बिना राजस्व टीम के इसका निस्तारण संभव नहीं है लेकिन विवाद न हो इसलिए पुलिस अपनी तरफ से निरोधात्मक कार्रवाई और बीट के पुलिसकर्मी उन विवादों पर सर्तक निगाह रखेंगे। शहर की यातायात व्यवस्था के लिए उन्होंने डीएम और नगर पालिका प्रशासन के साथ बैठक कर निराकरण की बात कही। कहा कि सोशल पुलिसिंग से समाज में अच्छा संदेश देने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। यह भी प्रयास रहेगा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की शिकायत दर्ज की जाए।

chat bot
आपका साथी