11 हजार 939 लाभार्थियों का और बनेगा प्रधानमंत्री आवास

बाराबंकी जिले के गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:26 PM (IST)
11 हजार 939 लाभार्थियों का और बनेगा प्रधानमंत्री आवास
11 हजार 939 लाभार्थियों का और बनेगा प्रधानमंत्री आवास

बाराबंकी : जिले के गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लक्ष्य दे दिया गया है। 11 हजार 939 लाभार्थियों को आवास मिलेगा। इसमें करीब साढ़े तीन हजार लाभार्थियों का पंजीयन भी कराकर 1039 लोगों का आवास भी स्वीकृत कर दिया गया है। 2022 तक छत विहीन, कच्चे घर, झोपड़पट्टी, कम आय वाले परिवारों को पीएम आवास के तहत पक्के घर मुहैया कराए जाएंगे। जिले की लगभग 66 हजार 552 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण देने के लिए पात्रता सूची बनाई गई थी। इसके सापेक्ष प्रथम चरण में 2020 में 15128 गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया था। अब तक 11 हजार 939 आवास का और लक्ष्य दे दिया गया है।

बनने के करीब हैं पीएम आवास : 2020 में प्रधानमंत्री आवास के लिए जिले को 15 हजार 128 लाभार्थियों को आवास मिले थे। प्रथम किस्त जनवरी में 40 हजार की और दूसरी किस्त मार्च में 70 हजार की भेजी गई थी। तीसरी किस्त 10 हजार की मई में भेज दी गई थी। किसी गरीब ने छत तक तो किसी ने छत डाल ली है। कुछ लोग आवास पूर्ण कर लिया है। यह मिल रहा लाभ : पीएम आवास के लिए एक लाख 20 हजार दिया जाएगा। मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी दिया जा रहा है।

अपात्र की श्रेणी : बाइक, कार, नाव, ट्रैक्टर, 50 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड, सरकारी कर्मचारी, सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमी वाले परिवार, आयकर दाता, सेल्सटैक्स दाता, वे परिवार जिनके पास रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन हो और ढाई एकड़ से अधिक जमीन वाले अपात्र हैं।

यह पीएम आवास के लाभार्थी : आवास विहीन, कच्चे घर, बेसहारा या भीख मांगने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर पात्रता की श्रेणी में आते हैं। ---------

जिले को नया लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। 11 हजार 939 लाभार्थियों का आवास बनेगा। इसके लिए पंजीयन और स्वीकृति का कार्य शुरू कर दिया गया है। भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी