महामारी में फिर सक्रिय होगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

पिछले कोरोना काल में आठ महीने तक चली थी योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 01:07 AM (IST)
महामारी में फिर सक्रिय होगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
महामारी में फिर सक्रिय होगी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

बाराबंकी : पिछले कोरोना महामारी के दौरान आठ महीनों तक गरीबों को राशन देकर सरकार ने बड़ा काम किया था। अब फिर से वहीं योजना सक्रिय हो सकती है। सीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को दोबारा शुरू करने के संकेत दिए हैं। यदि योजना शुरू हुई तो जिले के लगभग 80 फीसद परिवारों को मुफ्त में राशन मिलेगा।

अप्रैल 2020 में लाकडाउन शुरू कर दिया गया था। लाकडाउन में गरीबों को अन्न पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना शुरू कर गरीबों को राशन मुहैया कराया था। अप्रैल से लेकर नवंबर 2020 तक जिले के लगभग 28 लाख लोगों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया गया था। इसमें बाहर से आने वाले 36 हजार से अधिक प्रवासी भी थे, जबकि लगभग आठ हजार प्रवासियों को स्थाई राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न मुहैया कराया गया था। इस व्यवस्था से लोगों को खाने की चिता दूर हो गई थी। अब पुन: मई और जून के लिए योजना संचालित होगी। मई और जून में पहले चरण में निर्धारित मानकों के अनुसार राशन दिया जाएगा। दूसरे चरण में मुफ्त में लोगों को राशन देने की योजना है।

ऐसे मिलता है राशन : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड धारकों को गेहूं प्रति किलो दो रुपये और चावल तीन रुपये में दिया जा रहा है। पात्र गृहस्थी पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाता है। इसमें दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं दिया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किलो गल्ला दिया जाता है। जिसमें 15 किलो चावल और 20 किलो गेहूं वितरित होता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रति यूनिट मुफ्त में दो किलो चावल और तीन किलो गेहूं मिलेगा। -------------------------------

फैक्ट फाइल

कुल ग्राम पंचायतें-1161

नगर निकाय-14

कोटेदार-1495

कुल राशन कार्ड-छह लाख 44 हजार

पात्र गृहस्थी कार्ड-548117

पात्र गृहस्थी की यूनिट-2237613

अंत्योदय कार्ड-113883

कुल यूनिट लगभग-28 लाख

प्रति यूनिट राशन-पांच किलो

----------

' अभी कोई आदेश नहीं है। मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, वह जल्द ही आदेश आ सकता है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। '

संतोष विक्रम शाही, जिला पूर्ति अधिकारी, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी