तालाब से निकला सोना-चांदी से भरा मटका

क्कश्रह्ल 2द्बह्लद्ध द्दश्रद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्बद्य1द्गह्म द्घश्रह्वठ्ठस्त्रक्कश्रह्ल 2द्बह्लद्ध द्दश्रद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्बद्य1द्गह्म द्घश्रह्वठ्ठस्त्रक्कश्रह्ल 2द्बह्लद्ध द्दश्रद्यस्त्र ड्डठ्ठस्त्र ह्यद्बद्य1द्गह्म द्घश्रह्वठ्ठस्त्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:28 AM (IST)
तालाब से निकला सोना-चांदी से भरा मटका
तालाब से निकला सोना-चांदी से भरा मटका

बाराबंकी : तालाब में मिट्टी निकालने के दौरान जेवरात आदि से भरा मटका एक युवक के हाथ लगा। पहले तो उसने चोरी छिपे घर में रख लिया, लेकिन बुधवार रात सोते समय अचानक डर जाने के बाद वह दहशत में आ गया और गुरुवार सुबह गांव की मंदिर में वह मटका रखकर पूजा पाठ शुरू कर दिया। पुलिस ने सारे सामान सहित मटका कब्जे में ले लिया है। हालांकि, पुलिस सोना होने की बात से इंकार करते हुए जांच कराए जाने की बात कह रही है।

घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम दक्खिन मजरे सैंदर निवासी लल्लाराम यादव सोमवार सुबह गांव के बाहर स्थिति एक तालाब में घर के लिए मिट्टी निकालने गए थे। तालाब से मिट्टी निकालते समय उन्हें एक मटका मिला, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। मटके में जेवरात आदि रखे थे। इसे आनन-फानन वह चोरी छिपे लेकर वह अपने घर चले गए। चर्चा है कि मटके में सोने व चांदी के जेवरात थे। बताया जाता है कि बुधवार रात वह सोते समय अकारण डर गया। इसके बाद गुरुवार सुबह वह मटका जेवरात सहित गांव के बाहर स्थित माता जी के मंदिर में रख दिया और पूजा-अर्चना शुरू कर दी। देखते ही देखते गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी। यह प्रकरण घुंघटेर पुलिस तक पहुंचा। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जेवरात आदि से भरा मटका कब्जे में ले लिया। घुंघटेर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मटके में मात्र चार चांदी के सिक्का व कुछ पीतल और तांबे का सामान मिला है। फिलहाल सामान को सुरक्षित रखकर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी