लखैचा नहीं अब मानपुर के नाम से होगी पुलिस चौकी की पहचान है

जिस पुलिस चौकी को लखैचा के नाम से जाना जाता था। अब वह मानपुर गांव के नाम से होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:09 AM (IST)
लखैचा नहीं अब मानपुर के नाम से होगी पुलिस चौकी की पहचान है
लखैचा नहीं अब मानपुर के नाम से होगी पुलिस चौकी की पहचान है

बाराबंकी : जिस पुलिस चौकी को वर्षों से लखैचा के नाम से जाना जाता था। अब वह मानपुर गांव के नाम से जानी जाएगी। पुलिस अधीक्षक से आग्रह के बाद इसका नाम बदल दिया गया है। तीन दिन पूर्व दैनिक जागरण कार्यालय में मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी के प्रश्न प्रहर में थाना क्षेत्र के बीजेमऊ पंचायत निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अतुल दुबे ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी संचालित हो रही है, वह जमीन हमारी पंचायत की है। जबकि पुलिस चौकी का नाम लखैचा है। जबकि वहां इस गांव की जमीन ही नहीं है ना तो चौकी खुलवाने में कोई योगदान ही रहा है। मेरे गांव के लोगों ने जमीन देकर चौकी खुलवाने में पुलिस का सहयोग किया था। इसलिए चौकी का नाम लखैचा न रख कर बीजेमऊ या उसके मजरे मानपुर रखा जाए। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। लखैचा के बजाय अब चौकी मानपुर के नाम से जानी जाएगी। मानपुर के नाम से पत्थर भी बनवाकर वहां पहुंचाया गया है।

chat bot
आपका साथी