अराजकतत्वों को कार्रवाई व जनता को सुरक्षा का संदेश

अराजकतत्वों को कार्रवाई व जनता को सुरक्षा का संदेश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:03 AM (IST)
अराजकतत्वों को कार्रवाई व जनता को सुरक्षा का संदेश
अराजकतत्वों को कार्रवाई व जनता को सुरक्षा का संदेश

बाराबंकी : दिल्ली में चल रहे हिसक दंगे के ²ष्टिगत प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ शहर में पैदल गश्त की। उन्होंने अराजकतत्वों से सख्ती निपटने का संदेश दिया और नागरिकों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया।

नगर कोतवाली से शुरू हुई इस गश्त में एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी, एएसपी आरएस गौतम, सीओ एसके सिंह, कोतवाल डीएस रघुवंशी सहित सभी चौकी इंचार्ज, पुलिस लाइंस के जवान, रंगरूट और पीएसी बल शामिल हुए। इस दौरान दमकल टीम भी फायर टेंडर के साथ गश्त का हिस्सा रही। यह गश्त कोतवाली नगर से शुरू हुई और निबलेट तिराहा, धनोखर चौराहा, घंटाघर, फजल उर रहमान पार्क, ईदगाह मैदान, राजकमल होते हुए छाया तक हुई। एसपी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश पर नियमित पैदल गश्त होती है। इसके जरिए जहां जनता में विश्वास पैदा कराना और सुरक्षा का अहसास कराना है वहीं अराजकतत्वों को भी कठोर संदेश देना है।

chat bot
आपका साथी