पांच दिन में रोपे 100 पौधे

-15 अगस्त को एक पौधा रोपित कर पूरा होगा अभियान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:04 AM (IST)
पांच दिन में रोपे 100 पौधे
पांच दिन में रोपे 100 पौधे

बाराबंकी : सामाजिक कार्यकर्ता डीके शुक्ल ने पांच दिन में 100 पौधे रोपने का लक्ष्य तय किया था, जोकि शुक्रवार को पूरा हो गया। स्वतंत्रता दिवस के दिन एक पौधा रोपकर अभियान का समापन करेंगे।

बंकी ब्लॉक क्षेत्र के मानपुर राह गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार शुक्ल बीते 15 वर्षों से जुलाई माह में पौधारोपण और वितरण का अभियान चलाते थे। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विद्यालय बंद है, इसलिए डीके शुक्ला ने पौधारोपण का नया तरीके से स्कूटी पर पांच दिनों तक 20 पौधे लादकर कस्बा और गांव में रोपत किए। उनका इस कार्य में बीजेमऊ निवासी पूर्व प्रधान अतुल दुबे, शिक्षक राम लल्लन, शेखवापुर निवासी वरिष्ठ नागरिक सतीश द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने साथ दिया। स्वतंत्रता दिवस के दिन विद्यालय परिसर में एक पौधा रोपित कर अभियान का समापन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी