उमस भरी गर्मी में बढ़ रहे डायरिया के मरीज

श्चड्डह्लद्बद्गठ्ठह्लह्य 2द्बह्लद्ध स्त्रद्बड्डह्मद्ब4ड्ड द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ द्धह्वद्वद्बस्त्र द्धद्गड्डह्ल श्चड्डह्लद्बद्गठ्ठह्लह्य 2द्बह्लद्ध स्त्रद्बड्डह्मद्ब4ड्ड द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ द्धह्वद्वद्बस्त्र द्धद्गड्डह्ल श्चड्डह्लद्बद्गठ्ठह्लह्य 2द्बह्लद्ध स्त्रद्बड्डह्मद्ब4ड्ड द्बठ्ठष्ह्मद्गड्डह्यद्गस्त्र द्बठ्ठ द्धह्वद्वद्बस्त्र द्धद्गड्डह्ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:25 AM (IST)
उमस भरी गर्मी में बढ़ रहे डायरिया के मरीज
उमस भरी गर्मी में बढ़ रहे डायरिया के मरीज

बाराबंकी : मई माह के तीसरे सप्ताह में पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। वहीं जिला चिकित्सालय में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बिजली कटौती भी उपभोक्ताओं को रुला रही है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

डायरिया के बढ़े मरीज : जिला चिकित्सालय में दोपहर में उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों को उनके परिवारजन ने भर्ती कराया। शहर के फैजुल्लागंज निवासी सुशीला 40 व सिलोचना 19 को डायरिया से पीड़ित होने के चलते भर्ती कराया गया। वहीं लखपेड़ाबाग के रईस, सद्दाम को भी उल्टी दस्त से पीड़ित होने के चलते चिकित्सकों को दिखाया गया। मरीजों की भीड़ के चलते इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

बिजली कटौती ने भी खूब रुलाया : बिजली कटौती भी उपभोक्ताओं को खूब रुला रही है। सोमवार को दिन भर बिजली की आवाजाही लगी रही। बंकी नगर पंचायत में दिन में कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं शहर के ओबरी उपकेंद्र से जुड़े मुहल्ला सत्यप्रेमीनगर, पीरबटावन में भी दोपहर में बिजली कटौती हुई। जिसके चलते चिपचिपाती गर्मी में उपभोक्ता परेशान रहे। इसके अलावा शहर के मुहल्ला लखपेड़ाबाग में कई जगहों पर लो वोल्टेज की समस्या बरकरार है। लो वोल्टेज के कारण घरों में लगे पंखे तक नहीं चल पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी