गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीन दयाल जयंती

भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। अंत्योदय यानि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उनके सपने को साकार करने की कोशिश ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित गरीब कल्याण मेलों में दिखी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:53 PM (IST)
गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीन दयाल जयंती
गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई पंडित दीन दयाल जयंती

बाराबंकी : भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती शनिवार को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाई गई। अंत्योदय यानि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरूरतमंद को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उनके सपने को साकार करने की कोशिश ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित गरीब कल्याण मेलों में दिखी।

बंकी ब्लाक के सभागार में सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ किया। मेला में मरीजों व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, कोविड-19 टीकाकरण, कृषि उपकरण एवं टूल किट वितरण भी किया गया। सांसद ने पीएम व सीएम आवास, स्वच्छ शौचालय सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान किए।

सांसद ने कहा कि पंडित जी ने जरूरतमंदों तक पहुंचकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने का सपना देखा था जो भाजपा की सरकार में साकार हो रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे। सांसद ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान किए। इस मौके पर सीडीओ एकता सिंह, डीडी कृषि एके सागर बंकी बीडीओ सरिता गुप्ता, भाजपा नेता नवीन सिंह राठौर, संजीव कुमार, राजकुमार सोनी, अवधेश वर्मा, रोहित पटेल, दिनेश चंद्र रावत सहित अन्य मौजूद रहे।

निदूरा ब्लाक में मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत व विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने किया। सूरतगंज ब्लाक में विधायक शरद कुमार अवस्थी ने मेला का शुभारंभ किया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। मेला में एआर कोआपरेटिव आशीष श्रीवास्तव, बीडीओ कमलेश कुमार, ब्लाक प्रमुख लकी सिंह, सचिन यादव, मो. अजहर, डा. राजर्षि त्रिपाठी, सिद्धार्थ मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे। हरख ब्लाक के मेला में जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंबरीश रावत, एडीओ पंचायत राजेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे। हैदरगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश ने मेला का उद्घाटन किया। बीडीओ आशुतोष श्रीवास्तव, रामदेव सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, संतोष कुमार, शेखर मिश्र, दिनेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

सिरौलीगौसपुर में विधायक दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा, देवा ब्लाक में पूर्व एमएलसी हरगोविद सिंह व त्रिवेदीगंज में पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने मेला का शुभारंभ किया।

chat bot
आपका साथी