पंचायत चुनाव: बदलाव से अछूती रहीं दस अनारक्षित कोटे की पंचायतें

देवा ब्लाक की 10 अनारक्षित कोटे की पंचायतें इस बार के चक्रानुक्रम आरक्षण में बदल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:55 AM (IST)
पंचायत चुनाव: बदलाव से अछूती रहीं दस अनारक्षित कोटे की पंचायतें
पंचायत चुनाव: बदलाव से अछूती रहीं दस अनारक्षित कोटे की पंचायतें

बाराबंकी: देवा ब्लाक की 10 अनारक्षित कोटे की पंचायतें इस बार के चक्रानुक्रम आरक्षण में बदलाव से अछूती रहीं। इन पंचायतों में आरक्षण चक्र पूरा होने से यह पंचायतें इस बार भी अनारक्षित कोटे में ही है। जिससे इन पंचायतों में अन्य दावेदारों के साथ ही निवर्तमान प्रधानों को भी दोबारा चुनाव लड़ने का अवसर मिल गया है। 88 ग्राम पंचायतों वाले देवा ब्लाक में इस बार प्रधानों के आरक्षण में काफी परिवर्तन हुआ है। जिससे कई पंचायतों के दिग्गज प्रधानों के हाथ से पंचायत की कमान छिन गई है। वहीं ब्लाक क्षेत्र की अजगना,बबुरीगांव, बरवास, गंगवारा, गौरिया, मऊजानीपुर,पवैयाबाद,रसूलपुऱिकदवई, तासपुर और टाई कला ऐसी पंचायतें हैं जो 2015 में प्रधान पद के आरक्षण में अनारक्षित कोटे में थीं। इन पंचायतों में आरक्षण का चक्र पूरा हो जाने से यह पंचायतें इस बार भी अनारक्षित की श्रेणी में ही हैं। जिससे यहां पर काबिज रहे निवर्तमान प्रधानों को एक बार फिर विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाने का मौका मिल गया है। पंचायत का आरक्षण अपने अनुकूल होने से इन पंचायतों के प्रधानों में काफी खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों की बदौलत मतदाता फिर उन्हें सेवा का मौका देंगे। वहीं इन पंचायतों में काफी अन्य दावेदार भी अपनी दावेदारी ठोकने के लिए मजबूती से चुनावी तैयारी में जुटे हैं।

-----------------

एक माह में पांच रिमांइडर के बाद अब होगी बैठक बाराबंकी : पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशों को उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थाना अध्यक्ष और खंड विकास अधिकारियों ने अमल नहीं किया है। बीते एक माह से पांच रिमाइंडर भेजे जाने के बाद अब नौ मार्च को सभी एसडीएम, बीडीओ, थानाध्यक्ष और सीओ की बैठक बुलाई गई है। पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर, जोन फाइनल करने व मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम भी चिन्हित कर भवनों का अधिगृहण करना है। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी चिन्हांकन कर सूची बनाई जानी है। बीते एक माह से यह कार्य हो रहा है, लेकिन पूरा नहीं हो सका। चुनाव कार्यालय से अफसरों को कई रिमाइंडर भेजे गए लेकिन नतीजा शून्य रहा। अब नौ मार्च को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक तय की गई है। अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 9 मार्च की शाम 4:00 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें सभी बिदुओं के साथ अधिकारियों को उपस्थित होना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी