पंचायत चुनाव : अब हर बूथ पर भेजी जाएंगी दो महिला कार्मिक

एक जनपद एक निर्वाचन को कराने की अब प्रशासन के सामने चुनौती होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:51 PM (IST)
पंचायत चुनाव : अब हर बूथ पर भेजी जाएंगी दो महिला कार्मिक
पंचायत चुनाव : अब हर बूथ पर भेजी जाएंगी दो महिला कार्मिक

बाराबंकी : 'एक जनपद एक निर्वाचन' को कराने की अब प्रशासन के सामने चुनौती होगी। पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव से कहीं अधिक संवेदनशील होते हैं। ऐसे में हर बूथ पर दो महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। पिछले चुनाव 2015 में डीडीसी और बीडीसी का चुनाव चार चरण में हुआ था। अब जिले में पंचायत चुनाव 'एक जनपद-एक निर्वाचन' की तर्ज पर कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। एक बूथ पर चार कार्मिकों की ड्यूटी लगती है। जब एक जिले में चार चरण में चुनाव होता है तो हर बूथ पर एक ही महिला भेजी जाती थी। कभी-कभार तो महिलाओं की ड्यूटी लगती ही नहीं थी, लेकिन इस बार का पंचायत चुनाव चुनौती भरा होगा। एक साथ 15 ब्लाकों की 1161 ग्राम पंचायतों के सभी पदों का एक ही दिन में चुनाव होगा। 3884 मतदान स्थलों पर दस फीसद अतिरिक्त कार्मिकों सहित लगभग 17 हजार कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। चूंकि तीन बार रेंडमाइजेंशन होगा तो हर रेंडमाइजेशन के लिए पांच फीसद और कार्मिकों की जरूरत पड़ेगी। लगभग 20 हजार कर्मचारी चुनाव में लग सकते हैं, जबकि चुनाव आयोग के पोर्टल पर लगभग साढ़े 24 हजार कार्मिक फीड हैं। इनमें से साढ़े 10 हजार महिला कार्मिक हैं। इनमें से भी तमाम कार्मिक ऐसे भी हैं, जो ड्यूटी करने में असमर्थ हैं। प्लान बन रहा है कि हर बूथ पर दो महिला कर्मचारी भेजी जाएं। अब वह बूथ चुनौतीपूर्ण हैं, जहां पर आठ सौ मतदाता हैं और गांव से दूरी बूथ बने हैं। साथ ही संवेदनशील भी हैं। अनुमान है कि देर रात दस से 11 बजे तक भी वोट पड़ सकते हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में रात के नौ बज गया था।

-------

फैक्ट फाइल

ब्लाक-15

ग्राम पंचायतें-1161

मतदान केंद्र-1442

मतदान स्थल-3884

वोटर-22 लाख 93 हजार 74

----------

इनसेट : जिले में पद

ग्राम प्रधान - 1161

ग्राम सदस्य-14499

जिला पंचायत की सीटें -57

क्षेत्र पंचायत सदस्य-1440

---- इनसेट : चुनाव में लगेंगे कार्मिक पीठासीन अधिकारी-3923

प्रथम मतदान अधिकारी-3923

द्वितीय मतदान अधिकारी-3923

कुल कार्मिक लगेंगे-20399 -----------

chat bot
आपका साथी