90 दिनों के बाद जब्त हो जाएगी 16 हजार 458 प्रत्याशियों की जमानत राशि

पंचायत चुनाव के 17 हजार 131 पदों पर 33 हजार 589

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:21 PM (IST)
90 दिनों के बाद जब्त हो जाएगी 16 हजार 458 प्रत्याशियों की जमानत राशि
90 दिनों के बाद जब्त हो जाएगी 16 हजार 458 प्रत्याशियों की जमानत राशि

बाराबंकी : पंचायत चुनाव के 17 हजार 131 पदों पर 33 हजार 589 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। यह नामांकन जमानत राशि जमा करने के बाद हुआ था। अब आयोग ने जमानत राशि वापस लेने के लिए 90 दिनों का समय निर्धारित कर दिया है। इस दौरान सभी प्रत्याशियों को चुनाव में हुए खर्च का हिसाब देना होगा, यदि हिसाब नहीं दे पाते हैं तो जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। 16 हजार 458 ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें मानक के अनुसार मत नहीं मिले हैं। इनकी 90 दिनों के बाद जमानत राशि जब्त ही होनी है। वहीं 17 हजार 131 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो चुनाव जीतकर आए हैं। यदि यह चुनाव का खर्च नहीं देते हैं तो इनकी जमानत जब्त कर ली जाएगी। यह जमानत जब्त करने नियम : पंचायत चुनाव में जिस पद पर जितने वैध वोट पड़े हैं, उनमें प्रत्याशी को 1/5 मत प्राप्त करना होता है। यदि इससे एक भी मत कम मिला है तो उस प्रत्याशी की जमानत जब्त करने का प्राविधान है। इसके अलावा ऐसे प्रत्याशी जिन्होंने चुनाव खर्च का हिसाब नहीं दिया है, उनकी भी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। हालांकि प्रत्याशियों को अपना पक्ष रखने के लिए 90 दिनों का समय दिया गया है। यह थी जमानत राशि

ग्राम प्रधान व बीडीसी प्रत्याशियों के लिए 2000, ग्राम सदस्य के लिए 500, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के लिए 4000 रुपये जमानत राशि निर्धारित थी। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए जमानत की आधी राशि ही जमा हुई है। फैक्ट फाइल कुल प्रत्याशी-33 हजार 589

लगभग जमा हुई जमानत राशि-सवा तीन करोड़

-----

जिला पंचायत सदस्य पद-57

कुल नामांकन-884

---------

क्षेत्र पंचायत सदस्य कुल पद-1440

नामांकन-8356

निर्विरोध-25

------

ग्राम प्रधान कुल पद-1166

नामांकन-9214

------

ग्राम सदस्य पद -14473

नामांकन-15370

निर्विरोध-7286

सविरोध निर्वाचित-4042

रिक्त पद-3145

--------

इनसेट : जीते प्रत्याशियों को देना है यह खर्च का हिसाब

डीडीसी-डेढ़ लाख रुपये

बीडीसी-75 हजार रुपये

ग्राम प्रधान-75 हजार रुपये

ग्राम सदस्य-दस हजार रुपये

------------------

chat bot
आपका साथी