जमकर बरसे वोट, सात ग्राम पंचायतों में 79 फीसद मतदान

सात ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:14 PM (IST)
जमकर बरसे वोट, सात ग्राम पंचायतों में 79 फीसद मतदान
जमकर बरसे वोट, सात ग्राम पंचायतों में 79 फीसद मतदान

बाराबंकी : सात ग्राम पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। लोगों ने कोविड का पालन करते हुए मतदान किया। शाम तक 79 फीसद मतदान किया गया।

नामांकन के बाद सात ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के प्रत्याशियों की किन्हीं कारणों से मौत हो गई थी। इसलिए 26 अप्रैल को हुए मतदान में इन पंचायतों में वोटिग नहीं कराई गई थी। 11 मई को मतगणना होगी। सात ग्राम पंचायतों में 49 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सात ग्राम पंचायतें ऐसी थी, जिसमें प्रत्याशी का निधन हो गया था। 30 अप्रैल को दोबारा नामांकन प्रक्रिया पूरी कराई थी। पंचायत में 26 बूथ हैं, यहां 79 फीसद मतदान हुआ। सेठमऊ में लगी है पीएसी, संवेदनशील हैं बूथ

सतरिख : हरख ब्लाक के सेठमऊ ग्राम पंचायत में पीएससी बल के साथ ही पुलिस फोर्स लगी रही। यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वर्चस्व की लड़ाई है। एक प्रत्याशी के समर्थकों ने जुलूस ही नहीं निकाला, बल्कि जुलूस को रोकने गई पुलिस से भी हाथापाई की गई थी। यह वारदात सात मई की है। पुलिस ने प्रत्याशी समेत 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। अब यहां तनाव की स्थिति है। आरोप है कि पुलिस मतदान के दिन कई लोगों को पकड़कर थाने ले गई, जिससे वह मतदान नहीं कर पाया।

हैदरगढ़ में वोटरों ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

हैदरगढ़ : हैदरगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत हरपालपुर में प्रधान पद के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से दोपहर तक भीड़ रही। 12:45 बजे तक बूथ संख्या 227 पर 679 के सापेक्ष 479 तथा बूथ संख्या 228 पर 582 के सापेक्ष में 383 मत पड़े। दोपहर बाद मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार मतदाताओं ने मास्क लगाकर व शारीरिक दूरी का पालन कर मतदान किया। यहां चल रहा है मतदान ब्लाक -ग्राम पंचायत -वोटर की संख्या -वोट फीसद

दरियाबाद -रोहिलानगर -1801 -79.67

त्रिवेदीगंज -बुढ़नापुर -1811 -78.96

पूरेडलई -आल्हनमऊ --3048 -70

पूरेडलई -टिकवामऊ -1220 -71

मसौली -अकबरपुर -2842 -82

हरख -सेठमऊ -4151 -87.74

हैदरगढ़ -हरपालपुर -1261 -84

chat bot
आपका साथी