जलनिकासी तो कोई शुरू कराएगा आठ वर्ष से बंद विद्यालय

पंचायत चुनाव में इस बार हरख ब्लाक की 76 पंचायतों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:54 PM (IST)
जलनिकासी तो कोई शुरू कराएगा आठ वर्ष से बंद विद्यालय
जलनिकासी तो कोई शुरू कराएगा आठ वर्ष से बंद विद्यालय

बाराबंकी : पंचायत चुनाव में इस बार हरख ब्लाक की 76 पंचायतों में से आधे से ज्यादा की कमान युवाओं के हाथ में आई है। इनमें से ज्यादातर शिक्षित हैं और गांव की तस्वीर बदलने का सपना संजोए हैं।

करीमाबाद मलौली में 21 वर्षीय हर्षित पटेल प्रधान चुने गए हैं। बीए तक पढ़े हर्षित ने गांव के मार्गाे की मरम्मत और जल निकासी के लिए नाले की मरम्मत को अपनी प्राथमिकता बताया। नानमऊ के 27 सुधीर वर्मा एलएलबी किए हैं। वह आठ वर्षों से बंद पड़े पंचायत के सर्वोदय विद्यालय को दोबारा शुरू कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह बताते हैं कि यहां उनके पूर्वजों ने शिक्षा ग्रहण की थी। इसमें पढ़कर कई लोगों को देश और समाज की सेवा का मौका मिला। हरख ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने 26 साल की सीमा वर्मा को कमान सौंपी है। स्नातक पढ़ी सीमा बतातीं हैं कि महिलाओं व युवाओं को रोजगार मुहैया कराना अपनी प्राथमिकता बताती हैं। लोगों को सुविधाएं मुहैया कराएंगे। तालाबों को कराएंगे सुंदरीकरण

बंकी ब्लाक के छेदानगर के प्रधान 28 वर्षीय सुनील चौधरी बने हैं। बीए तक पढ़े सुनील का कहना है कि जल संरक्षण के लिए तालाबों का सुंदरीकरण और आवागमन वाले मार्गों पर इंटरलॉकिग कार्य की प्राथमिकता है। पाटमऊ राजकिशोर वर्मा ने बिना भेदभाव के गांव का समग्र विकास कराने की बात कहते हैं। फैक्ट फाइल

हरख ब्लाक में कुल ग्राम पंचायत : 76

21-40 वर्ष के चुने गए प्रधान : 42

40 से 50 वर्ष के चुने गए प्रधान : 15

50 से ऊपर उम्र के चुने गए : 19

chat bot
आपका साथी