लखनऊ पीएसी के मनोज बने सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज

चित्र-13बीआरके-40 संवादसूत्र बाराबंकी 10वीं वाहिनी पीएसी प्रांगड़ में स्थित तीरंदाजी मैदान पर सातवीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता वर्ष-2019 का समापन मुख्य अतिथि नीलाब्जा चौधरी (आईपीएस) पुलिस महानिरीक्षक (ई) पीएसी मुख्यालय लखनऊ के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने आयोजन की प्रशंसा की तथा आमंत्रित अतिथियों द्वारा भी आयोजन की प्रशंसा की गई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 30 मीटर एवं 50 मीटर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। इसमें नौ वाहिनियों के 36 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 30 मीटर स्पर्धा में 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के आरक्षी मनोज कुमार ने 13

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:02 AM (IST)
लखनऊ पीएसी के मनोज बने सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज
लखनऊ पीएसी के मनोज बने सर्वश्रेष्ठ निशानेबाज

बाराबंकी : 10वीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में स्थित तीरंदाजी मैदान पर सातवीं अंतरवाहिनी पीएसी मध्य जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता वर्ष-2019 का समापन मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (ई) पीएसी नीलाब्जा चौधरी ने किया।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 30 मीटर एवं 50 मीटर की प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। इसमें नौ वाहिनियों के 36 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें 30 मीटर स्पर्धा में 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के आरक्षी मनोज कुमार ने 138 अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर के अमित सिंह ने 131 अंकों के साथ द्वितीय एवं जबकि 50 मीटर स्पर्धा में द्वितीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर के सतरोहण कुमार 132 अंकों के साथ प्रथम व 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के आरक्षी मनोज कुमार 132 अंकों के साथ ही द्वितीय स्थान पर रहे। पूरी प्रतियोगिता में 850 अंकों के साथ 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ विजेता व 711 अंकों के साथ 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर की टीम की उपविजेता रही। प्रतियोगिता में 270 अंक प्राप्त करने वाले 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ के आरक्षी मनोज कुमार को सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज घोषित किया गया। प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीम व प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। सेनानायक राजेश कृष्ण ने आभार ज्ञापन किया। सहायक सेनानायक कुलभूषण ओझा, डॉ. संजीव कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक राजपति यादव, सहायक शिविरपाल देवेंद्र कुमार मौर्य एवं वाहिनी के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी