जांच में एक मिला पाजिटिव, 77 बचे एक्टिव केस

बाराबंकी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे जिले में कम हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:45 PM (IST)
जांच में एक मिला पाजिटिव, 77 बचे एक्टिव केस
जांच में एक मिला पाजिटिव, 77 बचे एक्टिव केस

बाराबंकी : कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे जिले में कम हो रही है। वर्तमान समय में कोरोना के सिर्फ 77 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। शुक्रवार को जांच में महज एक व्यक्ति कोरोना की जांच में पाजिटिव मिला है, जबकि नौ लोग स्वस्थ हुए हैं। जिले में 98 जगहों पर कोरोना रोधी टीका लगाया गया। 11930 लक्ष्य के सापेक्ष करीब सात हजार लोगों ने उत्साहित होकर कोरोनारोधी टीका लगाया। हैदरगढ़ डिवीजन के अधिशाषी अभियंता (विद्युत) सत्येंद्र पांडेय की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड कार्यालय पर शिविर लगाकर उपखंड अधिकारी मनोज कुमार, पीसी यादव, अवर अभियंता संदीप चतुर्वेदी, आरबी वर्मा सहित 70 विद्युत कर्मियों को कोरोनारोधी टीका की पहली डोज लगाई। कस्बा स्थित नलकूप पंप संख्या तीन पर ब्रम्हनान व कुरेशी वार्ड के 20 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। दूसरी ओर, गांव-गांव चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर शुक्रवार को दौलतपुर गांव में समाजसेवी व अन्याय विरोधी कमेटी के अध्यक्ष मो. रशीद की अध्यक्षता में बैठक हुई। अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाएं। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करें। शशांक दीक्षित, राम कुमार, बबलू, रामलाल आदि बैठक में शामिल हुए।

----------

कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर में लगातार हो रही वृद्धि

बाराबंकी : जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की डीएम डा. आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में समीक्षा की। उन्होंने कोविड अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति, गैस पाइप लाइन, वैक्सीनेशन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, निगरानी समिति, बेड आदि के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर लगातार बढ़ रही है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपलिग, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मानीटरिग करते हुए उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराने, कान्टैक्ट ट्रेसिग, कोविड वैक्सीन लगाए जाने आदि कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड नियमों का उल्लंघन करने एवं बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीकेएस चौहान, एसडीएम अभय पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी