एक की मौत, चार मिले पाजिटिव

बाराबंकी कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। कोरोना की जांच में शनिवार को हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:33 PM (IST)
एक की मौत, चार मिले पाजिटिव
एक की मौत, चार मिले पाजिटिव

बाराबंकी: कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है। कोरोना की जांच में शनिवार को महज चार लोग पाजिटिव मिले हैं। जबकि चार लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि 98 जगहों पर 11980 लक्ष्य था, जिसमें साढ़े सात हजार को कोरोना रोधी टीका उत्साहपूर्वक लगाया। वहीं जिला चिकित्सालय के कोविड अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

98 स्थानों पर लगा टीका : जिला चिकित्सालय में रामफेर की मौत हो गई। जांच में चार लोग पाजिटिव मिले हैं। असंद्रा क्षेत्र के ग्राम दरौधा निवासी रामफेर की मौत हो गई। एंबुलेंस से शव को भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय सहित 98 जगहों पर जगहों पर कोरोना रोधी टीका उत्साहपूर्वक लगाया गया। नगर पालिका में टीका न पहुंचने के कारण कई लोग निराश होकर बिना टीका लगवाए लौटे।

------------

पीएचसी का निरीक्षण कर टीकाकरण अभियान की हकीकत परखी

बाराबंकी: भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से सेवा ही संगठन अभियान के तहत पीएचसी दादरा का शनिवार को यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने निरीक्षण करके टीकाकरण अभियान की हकीकत परखी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दादरा के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी लेते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव और अपने जीवन को सुरक्षित रखने हेतु अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं, क्योकि वैक्सीन ही कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मुख्य इलाज है। विपक्षी दलों के तथ्यहीन अनर्गल दोष को नागरिकों ने नकार दिया है और बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन सेंटरों पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा रहे है। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरीश रावत, मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी, वैक्सीनेशन अभियान की विधानसभा संयोजिका नीता अवस्थी, दुर्गेश कश्यप सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी आदि मौजूद रहे।

------------

कार्यशाला में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के बताए उपाय

बाराबंकी: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शनिवार को हिद मेडिकल कालेज सफेदाबाद में कार्यशाला आयोजित की गई। अध्यक्षता चेयर पर्सन डा. रिचा मिश्रा ने किया।

उन्होंने चिकित्सकों,नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ के बीते अनुभव लेकर तीसरी लहर से निपटने की तैयारी पर चर्चा की। गंभीर दशाओं में किन मरीजों का प्राथमिकता पर इलाज करना है, जैसे वृद्ध एवं युवक, बालक में किसका पहले इलाज शुरू हो। ठीक होने के बाद मरीज अवसाद, भूख-प्यास, अनिद्रा आज से ग्रसित हो जाए तो क्या इलाज किए जाए। मरीज की मौत होने पर परिवारजन को कैसे समझाबुझाकर सूचित करें ताकि वह भी सदमे का शिकार ना हो जाए। टीकाकरण को लेकर भ्रांतियां आदि कैसे दूर हो सकें। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. जयवीर सिंह, सीएमएस डा. एसएनएस यादव, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह, कोआर्डिनेटर प्रो. इरम खान, डा. राहुल श्रीवास्तव, डा. राकेश सक्सेना, प्रो. अरविद कंचन, अंजना अग्रवाल, सोनिया लूथरा, डा. राखी गुप्ता, डा. श्वेता सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डा. उत्कर्ष बंसल आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी