कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया गेहूं

गांव के बाहर निकलते ही पुलिस को सरकारी राशन कालाबाजारी के लिए जाने की एक व्यक्ति ने सूचना दे दी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:25 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:25 PM (IST)
कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया गेहूं
कालाबाजारी की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया गेहूं

बाराबंकी : दरियाबाद के जलपापुर गांव से एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर गेहूं लादकर टाउन के आढ़त के लिए निकला। गांव के बाहर निकलते ही पुलिस को सरकारी राशन कालाबाजारी के लिए जाने की एक व्यक्ति ने सूचना दे दी।

शारदा सहायक नहर के पास बनी चौकी पर पुलिस ने ट्रॉली को रोक लिया और थाने ले गई। जहां कुशफर गांव निवासी चालक अज्जू शर्मा ने बताया कि गांव के कई किसानों से गेहूं खरीदकर आढ़त पर बेचने आ रहे थे। लेकिन, पुलिस सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना होने की बात कहकर गेहूं थाने ले आई है। इसके बाद जलपापुर से आधा दर्जन किसान भी थाने पहुंचे। पुलिस से बताया कि व्यापारी के हाथ गेहूं बेचा था। वही लेकर आढ़त पर जा रहा था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की बात कहकर किसानों को लौटा दिया। प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि कालाबाजारी की सूचना तहसीलदार तपन मिश्र को दी गई थी। इसके बाद पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली थाने लेकर आई है। सोमवार को पूर्ति निरीक्षक मामले की जांच करेंगे। इसके बाद ही पूरी बात स्पष्ट हो सकेगी। तहसीलदार को पूरे मामले से अवगत कराया गया है।

chat bot
आपका साथी