'विद्यालयों के सुंदरीकरण से ही बढ़ती है बच्चों की संख्या'

अधूरे विद्यालयों को सुंदरीकरण पूरा करने का निर्देश बीडीओ और बीईओ की हुई संयुक्त बैठक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
'विद्यालयों के सुंदरीकरण से ही बढ़ती है बच्चों की संख्या'
'विद्यालयों के सुंदरीकरण से ही बढ़ती है बच्चों की संख्या'

बाराबंकी : विद्यालयों के सुंदरीकरण से ही बच्चों की संख्या बढ़ती है। कायाकल्प से हो रहे विद्यालयों का रंग-रोगन को पूरा कराने के लिए बैठक आयोजित हुई। इसमें सचिव, प्रधान और अधिकारी शामिल हुए। बेहतर कार्य करने वाले प्रधानों की सराहना भी की गई।

हैदरगढ़ ब्लॉक के सभागार में खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में बीईओ नवाब वर्मा ने बैठक की। इसमें ग्राम प्रधान व सचिव और परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया है। बीडीओ ने कहा कि कम लागत वाले कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएं। बीईओ नवाब वर्मा ने कहा कि कायाकल्प योजना सभी विद्यालयों का सुंदरीकरण कराया जाए। शिक्षा क्षेत्र में जहां कहीं विद्यालयों में कायाकल्प योजना के कार्य अधूरे हैं, वह तत्काल पूरा कराया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों को बेहतर करने वाले प्रधान बढ़ना बलीपुर नरेंद्र सिंह, रौली प्रधान राम सजीवन, प्रधान खरसतिया रामभीख त्रिवेदी व सिधियावा प्रधान विक्रम सिंह के कार्यों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी