अब विदेश हीं नहीं गैर प्रांत से आने वालों की भी होगी स्टेशन पर कोरोना जांच

ओमिक्रोन संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अब विदेश से आने वाले यात्री हीं नहीं मुंबई गुजरात कोलकाता केरल से आने वालों की रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर कोरोना की जांच कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:24 PM (IST)
अब विदेश हीं नहीं गैर प्रांत से आने वालों की भी होगी स्टेशन पर कोरोना जांच
अब विदेश हीं नहीं गैर प्रांत से आने वालों की भी होगी स्टेशन पर कोरोना जांच

वी. राजा, बाराबंकी : ओमिक्रोन संक्रमण रोकने को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया है। अब विदेश से आने वाले यात्री हीं नहीं मुंबई, गुजरात, कोलकाता, केरल से आने वालों की रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर कोरोना की जांच कराई जाएगी। ताकि संक्रमितों को चिन्हित कर कोरोना के केस को पूर्ण रूप से रोका जाए। इसके अलावा कम सैंपलिग कर रहीं टीमों पर अब मोबाइल मेडिकल यूनिट(सैंपलिग) शिकंजा कसेगा। इन टीमों के कार्य का आंकलन एसीएमओ करेंगे।

एसीएमओ को सौंपनी होगी रिपोर्ट जिले में वर्तमान में आरटीपीसीआर के अलावा एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अब दिनभर में की गई कोरोना जांच का विवरण एसीएमओ को देना होगा। पूछी जाएगी यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री: गैर प्रांत से आने वाले समस्त यात्रियों की ट्रैवल हिस्ट्री भी पूछी जाएगी। संक्रमण मिलने पर तत्काल आइसोलेट कराया जाएगा। ओमिक्रोन को लेकर जिले में एलटू जिला चिकित्सालय व एलवन अस्पताल सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय को सक्रिय कर दिया गया है। इसके अलावा आक्सीजन प्लांट भी तैयार हो चुके हैं। जिसमें एक आक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय, सिरौलीगौसपुर संयुक्त चिकित्सालय, सिद्धौर, फतेहपुर में तैयार है। 11 हजार को लगाया गया टीका : जिले में 139 जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए। इनमें शाम तक करीब 11 हजार के करीब लोगों को टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव सिंह ने बताया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वे सभी वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर कोरोना रोधी टीका हर हाल में लगवा ले।

इनसेट राज्य स्तर से जो सूची ट्रैवल लिस्ट आएगी। उसकी टेस्टिग तत्काल कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन के निकट जांच टीम जांच करेगी। जो भी बाहर से यात्री आएगा उसकी स्क्रीनिग भी कराई जाएगी। गांवों में भी संपर्क कराया जाएगा कि कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उसने सैंपलिग कराई है या नहीं। डा. रामजी वर्मा, सीएमओ, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी