बीमारी, अंतिम संस्कार व गरीबी पर खर्च कर सकेंगी ग्राम पंचायतें

ग्राम पंचायते जरूरतमंदों के इलाज के लिए पांच हजार रुपये तक मदद कर सकतीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:21 AM (IST)
बीमारी, अंतिम संस्कार व गरीबी पर खर्च कर सकेंगी ग्राम पंचायतें
बीमारी, अंतिम संस्कार व गरीबी पर खर्च कर सकेंगी ग्राम पंचायतें

बाराबंकी : अब राज्य वित्त आयोग की धनराशि से ग्राम पंचायते ऐसे व्यक्तियों को इलाज के लिए अधिकतम पांच हजार रुपये दे सकते हैं, जो इलाज कराने में सक्षम नहीं है। साथ ही ऐसे व्यक्ति जो काफी गरीब है, राशन कार्ड नहीं बना है तो उन्हें एक हजार रुपये दे सकेंगे। यहां तक कि ऐसे व्यक्ति जो निर्धनता के कारण अंतिम संस्कार नहीं कर सकते हैं, उन गरीबों को उनके यहां किसी के निधन पर ग्राम पंचायतें दो हजार रुपये राज्य वित्त आयोग की धनराशि से दे सकेंगे।

राज्य वित्त आयोग की धनराशि बढ़ाई जाएगी, अब यह ग्राम निधि का महत्वपूर्ण निधि बना दी गई है। जिले में 1166 ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त का पैसा आता है। इन पैसों से अभी तक नाली, खड़ंजा, हैंडपंप मरम्मत आदि कार्य होते हैं। अब जरूरतमंदों की आर्थिक सहायता भी की जाएगी। यदि कोई भूखमरी के कगार पर है तो राशन के लिए एक हजार रुपये दिए जाएंगे, साथ ही राशन कार्ड ग्राम पंचायतें बनवाएंगी। यदि कोई बीमारी से ग्रस्त है और उसके पास इलाज का पैसा नहीं है, तो ग्राम पंचायत दो हजार रुपये देगी। साथ ही आयुष्मान कार्ड भी ग्राम पंचायत बनवाकर देगा। इसी तरह से किसी के पास मृत्यु पर अंतिम संस्कार का पैसा नहीं है तो राज्य वित्त से पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इस मद को राज्य सरकार ने वृहत कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी