आवास प्लस को लेकर 71 गांवों के सचिवों की नोटिस

बाराबंकी लक्ष्य के सापेक्ष आवास प्लस में शामिल लोगों के आधार कार्डो की सीडिंग में की गई लापरवाही पर हुई कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 12:40 AM (IST)
आवास प्लस को लेकर 71 गांवों के सचिवों की नोटिस
आवास प्लस को लेकर 71 गांवों के सचिवों की नोटिस

बाराबंकी : दरियाबाद के गांवों में आवास प्लस की सूची में शामिल परिवारों एवं सदस्यों के आधार कार्ड सीडिग का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष आधार कार्ड सीड व कंसेंट फार्म अपलोड करने में संतोषजनक प्रगति न होने पर 71 ग्राम पंचायतों के सचिवों को बीडीओ सर्वेश तिवारी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

दरियाबाद ब्लॉक के 71 ग्राम पंचायतों में आवास प्लस सूची में शामिल परिवारों एवं उनके सदस्यों के आधारकार्ड सीडिग करने व कन्सेंट फार्म अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष कार्य में प्रगति न होने बीडीओ ने अद्रा, अवशेरगढ़, बिबियापुर, किला बेलहरी, केंहौरा, जेठौती राजपूतान, मियागंज, रोहिला नगर, सराय रज्जन, गुलचप्पा, समेत सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी की गई। नोटिस जारी कर बीडीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीडीओ सर्वेश तिवारी ने बताया कि कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी