कोरोना नोडल अधिकारी नें किया सीएचसी का निरीक्षण

उन्होंने सैंपलिग पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:27 AM (IST)
कोरोना नोडल अधिकारी नें किया सीएचसी का निरीक्षण
कोरोना नोडल अधिकारी नें किया सीएचसी का निरीक्षण

बाराबंकी: विशेष सचिव एवं जिले के कोरोना नोडल अधिकारी विवेक कुमार नें शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना सैंपलिग, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित सभी व्यवस्थाओं को देखा। परिसर में पौधारोपण भी किया।

शनिवार की दोपहर सीएचसी पहुंचे नोडल अधिकारी ने कोविड हेल्प डेस्क, कॉल सेंटर, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, ओपीडी, आईपीडी, जेएसवाई वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने फार्मेसी, कोल्ड चेन, क्वारंटाइन और आइसोलेशन वार्ड को भी देखा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कोरोना मरीजों के सवाल पर सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि अब तक 710 लोगों की कोरोना जांच की गई है। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र में मिले कोरोना मरीजों की भी जानकारी दी। निरीक्षण के बाद सीएमओ डॉ रमेश चंद्रा के साथ परिसर में पौधारोपण भी किया और सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर हाजिरी लगाई। इस मौके पर डॉ. राधेश्याम गौंड, डॉ. एमपी यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी