संक्रमण से नौ की मौत, 450 मिले कोरोना संक्रमित

़1800 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 01:29 AM (IST)
संक्रमण से नौ की मौत, 450 मिले कोरोना संक्रमित
संक्रमण से नौ की मौत, 450 मिले कोरोना संक्रमित

बाराबंकी: कोरोना संक्रमण जिले में बढ़ते ही जा रहा है। संक्रमण से नौ लोगों की जहां मौत हो गई। वहीं 450 लोग जांच में पाजिटिव मिले हैं। जबकि 1800 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया।

नौ की मौत: सिद्धौर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक व देवा के एआरपी जयहिद वर्मा की हिद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वे पाजिटिव आने पर यहां पर भर्ती कराए गए थे। उन्हें सांस लेने में दिक्कतें हो रही थी। दूसरी ओर आवास विकास की चंद्रावती 65 की इलाज के दौरान मेयो में मौत हो गई। रामनगर के ग्राम ददौरा निवासी अवधेश कुमार यादव 30 की मौत हो गई। पशु चिकित्सालय जैदपुर में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात राजेश मौर्या की मौत हो गई। देवीगंज में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। सत्यप्रेमीनगर निवासी सुशीला बाजपेई के पति मुंशीलाल बाजपेई की इलाज के दौरान लखीमपुर में मौत हो गई। यहां आक्सीजन की सुविधा न मिल पाने के कारण लखीमपुर में चले गए थे। पोखरा : सुबेहा थाने के गांव रुकुनुद्दीनपुर निवासी चन्द्र प्रताप सिंह (45) कोरोना की जंग मंगलवार सुबह लखनऊ स्थित लोकबंधु अस्पताल में हार गए है। यह इधर एक सप्ताह से कोरोना की चपेट में आ गए थे। जिनका इलाज पहले गोसाईगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार सुबह आठ बजे उनकी मौत हो गई। त्रिवेदीगंज: सीएचसी प्रभारी डा. महमूद खान ने बताया कि त्रिवेदीगंज कस्बा निवासी राजेंद्र प्रसाद 24 अप्रैल को पाजिटिव आए थे। उन्हें होम आइसोलेट किया गया था। सुबह करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। ऐत्मादपुर मजरे सोनिकपुर निवासी गुड़िया को सांस लेने में दिक्कत के कारण लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। 450 मिले पाजिटिव: कोरोना की जांच में 450 लोग पाजिटिव मिले हैं। आवास विकास में छह, देवा में दो, लखपेड़ाबाग में पांच, मेयो के स्टाफ के 19 लोग पाजिटिव मिले है। विजय नगर, लक्ष्मणपुरी, देवा रोड, आवास विकास कॉलोनी में तीन- तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के निकट हुई जांच में 46 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। 1800 को लगा टीका: जिले में 47 अस्पतालों में कोरोना रोधी टीका 1800 लोगों को लगाया गया। जबकि 4700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित था। जिले में अबतक 14200 पाजिटिव हो चुके है। इस समय एक्टिव केस 3723 हैं। जिसमें से घरों में आइसोलेट 3598 लोग हैं। सैनिटाजेशन कार्य जगह-जगह किया गया।

chat bot
आपका साथी