तीन घंटे बिजली नहीं आई, लो वोल्टेज ने भी उपभोक्ताओं को रुलाया

बाराबंकी उमस भरी गर्मी में लोकल फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति प्रतिदिन ठप हो रही है। शु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 10:22 PM (IST)
तीन घंटे बिजली नहीं आई, लो वोल्टेज ने भी उपभोक्ताओं को रुलाया
तीन घंटे बिजली नहीं आई, लो वोल्टेज ने भी उपभोक्ताओं को रुलाया

बाराबंकी: उमस भरी गर्मी में लोकल फाल्ट के कारण बिजली आपूर्ति प्रतिदिन ठप हो रही है। शुक्रवार को भी तीन घंटा से अधिक समय तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही। उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। दूसरी ओर बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन काटे।

शहर के पल्हरी व ओबरी उपकेंद्र से जुड़े मुहल्ला लखपेड़ाबाग, लाजपतनगर, देवा रोड, आवास विकास, ओबरी,कोठी डीह आदि जगहों पर सुबह सात बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति नौ बजे चालू हुई। इसके बाद दोपहर 12 बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिला चिकित्सालय में पंखा न चलने के कारण मरीज व उनके तीमारदार घर से कूलर व पंखा तक लाकर उपयोग कर रहे हैं। कई मुहल्लों में लो वोल्टेज के कारण पंखे तक सही नहीं चल रहे हैं।

चलाया अभियान: अधिशाषी अभियंता आरके मिश्रा ने बताया कि बाराबंकी डिवीजन के उप खंड प्रथम क्षेत्र में 42 बकायेदार उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन काटे गए। उप खंड द्वितीय क्षेत्र में 37 व उप खंड तृतीय क्षेत्र में 35 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। कुल 114 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। अधीक्षण अभियंता का तबादला: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव राणा का तबादला शक्तिभवन लखनऊ हो गया। अभी उनके स्थान पर किसी की तैनाती नहीं की गई है।

------------ आलोक कुमार शुक्ला होंगे नए जेलर, 29 जेलर वार्डर व हेड जेलर वार्डरों का तबादला

संवादसूत्र, बाराबंकी: जिला कारागार में तैनात आलोक कुमार शुक्ला अब नए जेलर होंगे। जिला कारागार फतेहपुर से बाराबंकी जिला कारागार तबादला किया गया है। यहां पर तैनात जेलर संतोष कुमार का जिला कारागार चित्रकूट तबादला किया गया है। औषधि निरीक्षक का भी तबादला : यहां पर तैनात रहे औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा का तबादला अयोध्या कर दिया गया है। यहां पर अब सीमा सिंह औषधि निरीक्षण होंगी। इससे पहले सीमा सिंह कानपुर नगर में औषधि निरीक्षक पद पर तैनात थी। दूसरी ओर से लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा शालिनी सिंह का तबादला कानपुर किया गया है। इनके स्थान पर अभी किसी की तैनाती नही हुई है। स्थानांतरण नीति का ध्यान नहीं: जेलर वार्डर के तबादले में भी स्थानांतरण नीति का ध्यान नहीं रखा गया है। जिला कारागार बाराबंकी के 29 जेलर वार्डर व हेड वार्डर का तबादला कर दिया गया है। जबकि 20 फीसद ही स्थानांतरण किया जा सकता है। 70 फीसद के करीब स्थानांतरण कर दिया गया है। जिला कारागर में जेलर वार्डर व हेड जेल वार्डर में 65 की तैनाती है।

chat bot
आपका साथी