हाईवे पर कार रोककर तमिलनाडु के लोगों पर हमले की कोशिश

संवादसूत्र बाराबंकी लखनऊ से अयोध्या जा रहे कार सवार तमिलनाडु के व्यक्ति ने 15 अज्ञात लोगों प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 12:10 AM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 12:10 AM (IST)
हाईवे पर कार रोककर तमिलनाडु के लोगों पर हमले की कोशिश
हाईवे पर कार रोककर तमिलनाडु के लोगों पर हमले की कोशिश

संवादसूत्र, बाराबंकी : लखनऊ से अयोध्या जा रहे कार सवार तमिलनाडु के व्यक्ति ने 15 अज्ञात लोगों पर बीच हाईवे पर कार रोककर हमलावर होने और कार तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रात में ही चार आरोपितों को पकड़ लिया है।

तमिलनाडु के थिरूनालुवेली माथागनरी ईस्ट स्ट्रीट में रहने वाले हरिप्रसाद ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है कि वह परिवार के साथ शनिवार रात लखनऊ से अयोध्या जा रहे थे। दारापुर गांव के मोड़ पर करीब 15 लोगों ने उनकी कार को बीच हाईवे पर रोक लिया। शीशा व गेट न खोलने पर उन लोगों ने कार के दोनों तरफ के रिफ्लेक्टर तोड़ दिए। वह सभी हमलावर हो रहे थे, जिससे परिवार में महिला व बच्चे सहम गए। पुलिस ने प्रकरण में बलवा व अन्य धाराओं में मुकदमा किया है। नगर कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि केवल कार नंबर के आधार पर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने कार सहित उस पर वारदात के समय मौजूद चार लेागों को पकड़ लिया है। पूछताछ में पता चला कि मुकदमा दर्ज करने वाले हरिप्रसाद का वाहन बहुत तेज जा रहा था। इससे बाइक सवार पूरा परिवार टकराने से बचा था, जिसके कारण आरोपित ने कार से उनका पीछा कर हरिप्रसाद आदि को रोका था। पुलिस ने आरोपितों पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। अंग्रेजी में हुआ मुकदमा : तमिलनाड़ के हरिप्रसाद को हिदी नहीं आती थी, जिसके कारण उन्होंने अपनी तहरीर अंग्रेजी में दी थी। यह जिले का पहला ऐसा मुकदमा है जो अंग्रेजी भाषा में दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी