113 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, अंतिम सूची जारी

बाराबंकी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:41 PM (IST)
113 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, अंतिम सूची जारी
113 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, अंतिम सूची जारी

बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षा जिले में 113 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। अनंतिम सूची से नदारद रहे कई विद्यालयों को भी जगह मिली है।

जिले में इस बार 71258 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल में 3857 बालक व 18219 बालिकाएं और इंटरमीडिएट में 16861 बालक व 14321 बालिकाएं परीक्षा देंगीं। कई विद्यालय अंतिम सूची में हुए शामिल : अनंतिम सूची में कई विद्यालय शामिल नहीं थे। उन्हें अंतिम सूची में आपत्तियों के बाद शामिल कर लिया गया है। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज फतेहपुर, वारिस चिल्ड्रेन एकेडमी इंटर कॉलेज फतेहपुर सहित कई कॉलेज बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची में शामिल किए गए हैं। 102 आई थीं आपत्तियां : परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची में 102 आपत्तियां आई थीं। इसके निस्तारण के बाद 113 परीक्षा केंद्रों को अंतिम सूची में शामिल किया गया है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अभी से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने से लेकर केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती में माथापच्ची करना शुरू कर दिया है। आनंद भवन हाई स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग सहित कुल 113 कॉलेजों को परीक्षा केंद्र इस बार बनाया गया है। इनसेट : बोर्ड परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची के निर्धारण में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची को माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रयागराज से जारी किया गया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी तरह हम लोग संकल्पित हैं। राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी