नवनिर्मित शौचालय, पंचायत घर व आवास की होगी जांच

नवनिर्मित विकास कार्यों की जांच के आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:37 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:37 PM (IST)
नवनिर्मित शौचालय, पंचायत घर व आवास की होगी जांच
नवनिर्मित शौचालय, पंचायत घर व आवास की होगी जांच

बाराबंकी : नवनिर्मित विकास कार्यों की जांच के आदेश मुख्य विकास अधिकारी ने दिए हैं। हकीकत परखनें के लिए आठ सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी नामित किए गए हैं। यह अधिकारी 28 जनवरी को एक साथ दो-दो ब्लॉकों के ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की रेंडम जांच कर रिपोर्ट सीडीओ को प्रस्तुत करेंगे। जिले में लगभग 1166 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं, जिनकी लागत तकरीबन पांच लाख रुपये हैं। कुछ ग्राम पंचायतों में यह कार्य अभी भी चल रहे हैं तो बहुत सी ग्राम पंचायतों में कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है, कुछ में काम अधूरा है। 385 पंचायतों में मिनी सचिवालय भी निर्मित कराए जा रहे हैं। अब लगभग 14 हजार लोगों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की प्रथम किस्त 40 हजार रुपये भेजी जा चुकी है। इन पैसों का सही इस्तेमाल किया जाए, इसके लिए भी अधिकारी ब्लाकों पर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।जनप्रतिनिधियों के साथ पात्रों को स्वीकृति पत्र भी वितरण करेंगे। इन तमाम कार्यों के लिए आठ जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया गया है। सीडीओ मेधा रूपम ने बताया कि 28 जनवरी को सभी अधिकारी रेंडम सत्यापन करेंगे। इसमें जिला विकास अधिकारी केके सिंह देवा, फतेहपुर, उपनिदेशक कृषि अनिल सागर हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज, परियोजना निदेशक भोला नाथ कनौजिया हरख, बंकी, पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी निदूरा, सूरतगंज और रामनगर उपायुक्त, समाज कल्याण अधिकारी सिद्धौर और बनीकोडर, मनरेगा उपायुक्त मसौली और सिरौलीगौसपुर के गांवों में कार्यों का सत्यापन करेंगे। पूर्व में इन ग्राम पंचायतों में हुए कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। जांच में सभी शर्तो को ध्यान में रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी