आधुनिक कलेवर में नजर आएगा जीआइसी का किचेन शेड

आधुनिक किचेन शेड निर्माण के लिए जीआइसी ने भेजा शासन में प्रस्ताव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Dec 2020 12:05 AM (IST)
आधुनिक कलेवर में नजर आएगा जीआइसी का किचेन शेड
आधुनिक कलेवर में नजर आएगा जीआइसी का किचेन शेड

वी. राजा, बाराबंकी

शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के किचेन शेड को नया कलेवर दिया जाएगा। किचेन शेड में छात्रों के बैठने के लिए बेहतरीन सीमेंटेड सीट व मेज बनवाई जाएंगी। इन पर बैठकर छात्र एक साथ मध्याह्न भोजन कर सकेंगे। इसके अलावा पानी के लिए आरओ भी लगवाया जाएगा। शासन से डिमांड धनराशि राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से भेजी गई है। धनराशि स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

भले ही कोरोना काल में राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र महज तीस फीसद ही कॉलेज आ रहे हों, लेकिन शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में वर्तमान समय में 1150 छात्र अध्ययनरत हैं। इनको मध्याह्न भोजन देने की व्यवस्था सर्दियों में दोपहर साढ़े 12 बजे व गर्मियों में सुबह साढ़े 11 बजे का समय निर्धारित हैं।

भेजा गया प्रस्ताव : प्रधानाचार्य जय करन यादव ने बताया कि जीआइसी के पास वर्तमान समय में 75 हजार की धनराशि मौजूदा समय हैं। इसके अलावा जो भी धनराशि खर्च होगी उसका प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया है।

इनसेट: अभी तक छात्र कॉलेज में बने तीन अतिरिक्त कक्ष में बैठकर भोजन करते थे। नए किचेन शेड के निर्माण के बाद एक साथ बैठकर एक ही कक्ष में छात्र भोजन कर सकेंगे। शासन को किचेन शेड का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

-जयकरन यादव, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी। दीप जलाकर पूर्व मंत्री को किया नमन

बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की मोहनलाल डिग्री कालेज में निर्माणाधीन समाधि स्थल पर बीते दिन से चल रहा मुट्ठी भर माटी अर्पण श्रद्धांजलि कार्यक्रम दीपदान के रविवार की देर शाम संपन्न हो गया। इस दौरान लोगों ने नम आंखों के साथ मिट्टी अर्पित कर नमन किया। पूर्व मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा ने बताया कि 27 मार्च को पूर्व मंत्री का निधन हो गया था। लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के चलते अन्तिम संस्कार लोग शामिल नही हो पाए थे। उन लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें नमन किया ।

रविवार को सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही, सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राज पाल कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व एमएलसी राम पाल वर्मा, एसपी सिंह, कांति सिंह, पूर्व सांसद राम सागर रावत, प्रमुख कैसरगंज आनंद यादव, पूर्व प्रमुख विवेकानंद पांडेय ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी