किसानों की आय दोगुणा कर रही मोदी सरकार

सेमरावां में किसान सम्मेलन आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:23 AM (IST)
किसानों की आय दोगुणा कर रही मोदी सरकार
किसानों की आय दोगुणा कर रही मोदी सरकार

बाराबंकी : सांसद उपेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को देश की शान बनाने में लगे हैं। मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। बीते छह वर्षो में खरीफ और रबी की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भारी बढोतरी करके अपनी मंशा जता दी है। सांसद रविवार को सिद्धौर मंडल के सेमरावां में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश के 80 प्रतिशत किसानों के पास दो हेक्टयर से कम भूमि है। ऐसे में लगभग 10 करोड़ अंत्योदय किसान परिवारों को छह हजार प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि देकर केंद्र सरकार ने यह साबित कर दिया है कि मोदी सरकार गांव, गरीब और किसान को समर्पित सरकार है। उन्होंने किसानों को समर्पित फसल बीमा योजना, मृदा परीक्षण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों की उन्होंने उन्मुक्त कंठ से सराहना की। इससे पहले किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशुतोष अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया। सिद्धौर मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व संचालन कोठी मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र शुक्ल ने किया। आशुतोष तिवारी, अतुल सिंह, अंबरीश रावत, दिनेश रावत, सुरजीत सिंह, दिनेश शर्मा, प्रमोद वर्मा, सत्यनाम वर्मा, रामशंकर दीक्षित, लल्लू रावत, अनिल वर्मा, अनिल सिंह, रामकुमार मिश्रा, राजेश वर्मा, श्रीचंद्र वर्मा, राकेश पाठक आदि मौजूद रहे।

दरियाबाद में किसान चौपाल आयोजित : शीतला माता मंदिर परिसर में किसान चौपाल का विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। पीएम किसान सम्मान निधि पाकर किसान खुशहाल हैं। पूर्व प्रमुख देवानंद पांडेय, संजय रावत, जवाहर लाल, पवन सिंह रिकू, दिलीप मिश्र, महेश गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, राकेश लोधी, मुलायम, विकास जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी