लापता युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

एक युवक के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। उसका शव घर से करीब एक किमी दूर सड़क किनारे पड़ा पाया गया। सीओ और कोतवाल ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा है। ंकी एक युवक के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। उस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:06 PM (IST)
लापता युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
लापता युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बाराबंकी : एक युवक के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। उसका शव घर से करीब एक किमी दूर सड़क किनारे पड़ा पाया गया। सीओ और कोतवाल ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा है। फतेहपुर कोतवाली के ग्राम डढि़यामऊ निवासी वैद्य रामचंद्र वर्मा का बड़ा 36 वर्षीय पुत्र अजय कुमार वर्मा रविवार शाम करीब पांच बजे पिता से पांच सौ रुपये लेकर घर से निकला था। इसके बाद लौटकर घर नहीं आया। सोमवार सुबह उसका शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर नंदनकला-डढि़यामऊ संपर्क मार्ग पर पड़ा मिला। अजय के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके सिर पर वार पास खेत में गड़े डंडे को उखाड़कर किया गया था। हमले में प्रयुक्त डंडा भी मौके पर पड़ा था। सुबह मार्ग से निकलने वाले राहगीरों ने शव देख पुलिस व पिता रामचंद्र को सूचना दी। कोतवाल संजय मौर्या ने घटनास्थल का जायजा लिया और पिता की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा है। घर वाले किसी से रंजिश होने की बात से इन्कार कर रहे हैं। वहीं, गांव में चर्चा है कि अजय शराब के नशे का लती था और इसी के चलते उसकी पत्नी करीब आठ वर्ष पहले उसे छोड़कर चली गई थी। छोटा भाई पवन लखनऊ में काम करता है, जबकि तीन बहने हैं जिनका विवाह हो चुका है। यहां अजय अपने पिता के साथ रहता था। बुलाने वाला संदिग्ध : बताया जाता है कि अजय को घर से गांव का ही एक युवक उसे बुलाने आया था। इसके बाद उसका शव पड़ा मिला। यही नहीं शव की सूचना पर गांव के तमाम लोग पहुंचे, लेकिन वह युवक मौके पर भी नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी