साफ्टवेयर इंजीनियर व आइएएस बनना चाहते हैं मेधावी

माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट दोपहर में आते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। प्राप्तांकों की घोषणा को लेकर विद्यार्थियों में बेचैनी रही। अधिकांश छात्रों ने कहा कि परीक्षा होती तो और बेहतर अंक प्राप्त करते।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:10 PM (IST)
साफ्टवेयर इंजीनियर व आइएएस बनना चाहते हैं मेधावी
साफ्टवेयर इंजीनियर व आइएएस बनना चाहते हैं मेधावी

बाराबंकी: माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट दोपहर में आते ही मेधावियों के चेहरे खिल उठे। प्राप्तांकों की घोषणा को लेकर विद्यार्थियों में बेचैनी रही। अधिकांश छात्रों ने कहा कि परीक्षा होती तो और बेहतर अंक प्राप्त करते। हाईस्कूल के मेधावियों में रहा उत्साह: लखपेड़ाबाग के श्री साई इंटर कालेज के होनहार छात्र विवेक कुमार ने 96.83 फीसद अंक हासिल किया है। वे साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। विवेक के पिता राजगीर है। वे कहते है कोरोना की वजह से जो बोर्ड ने निर्णय लिया वह सही था। इसी कालेज के छात्र स्वीकार वर्मा ने 96.83 फीसद अंक हासिल किया है। आइएएस बनना चाहते हैं। उदय वर्मा ने 96.5 फीसद व मयंक सोनी ने 96.16 फीसद अंक अर्जित किया है। दोनों छात्र अपनी सफलता का श्रेय कालेज के शिक्षकों व प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वर्मा को देते हैं। इसी कालेज के छात्र पुरूषार्थ शुक्ला ने 96 फीसद, अवन्या पटेल ने 95.66, अदिति वर्मा ने 95.33, राज वर्मा ने 95 फीसद अंक हासिल किया है। लखपेड़ाबाग के महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज के छात्र श्रेयस्कर मिश्रा, गया शंकर, आदर्श मिश्रा, साक्षी दीक्षित ने 96.66 फीसद अंक हासिल किया है। प्रज्ञा सिंह, प्रियांशी यादव, अमृता यादव, रिचा शुक्ला ने 96.5 फीसद अंक हासिल किया है। इसी कालेज की असराना अंसारी, मयंक विश्वकर्मा, इमरान, स्नेहा रस्तोगी, प्रज्ञा वर्मा, दीपक वर्मा ने 96.16 फीसद अंक हासिल किया है। रामसेवक यादव इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के छात्र रवि यादव ने 94 फीसद अंक हासिल किया है। श्री साई इंटर कालेज जैदपुर सिम्मी वर्मा, जिक्रा अनीस, पलक वर्मा, अम्मे अफीका, श्वेता पटेल ने क्रमश: 95 फीसद अंक हासिल कर कालेज का मान बढ़ाया है। सफलता का श्रेय प्रबंधक डीके वर्मा को देती हैं। पायनियर मांटेसरी कालेज लखपेड़ाबाग की छात्रा अनुष्का बैसवार ने 94.5, प्राची वर्मा ने 94.33 फीसद अंक हासिल किया है। प्रतिभा इंटर कालेज नरैनी के छात्र यश कुमार नें हाईस्कूल परीक्षा में 94 फीसद, निहारिका ने 93.50 फीसद अंक हासिल किया है। यंग स्ट्रीम की छात्रा सानिया सलीम ने 95.83 फीसद अंक हासिल किया है। इंटर के छात्र भी रहे उत्साहित: श्री साई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग के छात्र शिवम ने 93.40 व अग्रिमा पटेल ने 91.60 फीसद अंक हासिल किया है। महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज की छात्रा तनुजा विश्वकर्मा ने 94.6 फीसद अंक हासिल किया हे वे साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। इसी कालेज की शुभांगी ने 94 फीसद अंक हासिल किया है। वे आइएएस बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। पायनियर के छात्र सौरभ यादव ने 89.9 फीसद अंक हासिल किया है। क्या कहते हैं शिक्षक: श्री साई इंटर कालेज के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि बोर्ड परीक्षा होने से बच्चों का सही आंकलन होता। पायनियर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रेखा मिश्रा का कहना है कि परीक्षा होने से बच्चों की पढ़ाई का सही आंकलन होता। महारानी लक्ष्मी बाई इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रामकिशोर शुक्ला का कहना है कि कोरोना काल में जो निर्णय सरकार ने लिया वह सही था। श्री साईं इंटर कालेज जैदपुर के प्रबंधक डीके वर्मा का कहना है कि कोरोना के ²ष्टिगत निर्णय सही किया गया।

chat bot
आपका साथी