विकास भवन में उपलब्ध कराए गए मास्क

विकास भवन में दर्जनभर से अधिक कार्यालय है। राजधानी से लेकर आसपास से यहां आते हैं। कार्यालय में किसी तरह का संक्रमण न फैले इसके लिए कर्मचारी परिषद ने सीडीओ से मास्क सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन की मांग की थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:52 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:52 AM (IST)
विकास भवन में उपलब्ध कराए गए मास्क
विकास भवन में उपलब्ध कराए गए मास्क

बाराबंकी : विकास भवन कर्मचारी परिषद की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम ने मंगलवार को जिला विकास अधिकारी केके सिंह के माध्यम से विकास भवन के समस्त कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों को मास्क का वितरण कराया। कर्मचारी संघ ने विकास भवन को सैनिटाइज एवं थर्मल स्कैनिग, मास्क उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस मौके पर विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मुस्तफा खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित चौधरी, महामंत्री गौरव वर्मा, कोषाध्यक्ष हंसराज यादव, मोतीलाल, आभा वर्मा, सर्वदेव श्रीवास्तव, जयप्रकाश वर्मा, अतुल तिवारी, सुमन गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी