दसवीं में कीर्ति, आजम और 12वीं में निर्मल रहे अव्वल

मेधावियों ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:23 AM (IST)
दसवीं में कीर्ति, आजम और 12वीं में निर्मल रहे अव्वल
दसवीं में कीर्ति, आजम और 12वीं में निर्मल रहे अव्वल

बाराबंकी : आईसीएसई व आइएससी का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। इसमें दसवीं में कीर्ति और आजम सिराज ने संयुक्त रूप से जिले में पहला स्थान हासिल किया है। बारहवीं में निर्मल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। मेधावियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

आइसीएसइ दसवीं की परीक्षा में शहर के आनंद भवन इंटर कॉलेज की छात्रा कीर्ति गुप्ता और आजम सिराज ने 97 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिले में अव्वल रहे। दशहराबाग निवासी कीर्ति के पिता रामशंकर गुप्ता लखनऊ में दूरदर्शन केंद्र में वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक के पद पर और मां सीतावती शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। एमबीबीएस करने के बाद कीर्ति सर्जन बनना चाहती है। ग्राम बांसा के मूल निवासी सिराज मुनीर किदवई के पुत्र सिराज मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते है। उनकी मां अफसा अंजुम परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं। किग जार्ज इंटर कॉलेज की छात्रा सानिया अख्तर ने 95.8 फीसद अंक अर्जित किया है। आनंद भवन स्कूल के छात्र आर्यन त्रिपाठी ने 95 फीसद अंक अर्जित किया है। भीतरी पीरबटावन निवासी शंकर तिवारी के पुत्र आर्यन इंजीनियरिग करना चाहते हैं। सागर नर्चर कॉलेज के होनहार छात्र अनुभव गुप्ता ने 94.40 फीसद अंक हासिल किए हैं। आनंद भवन स्कूल की छात्रा अंशिका गुप्ता ने 94 फीसद अंक हासिल कर किया है। सोमैया नगर निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता की पुत्री अंशिका चिकित्सक बनकर सेवा करना चाहती है। आठ से नौ घंटे अध्ययन करती थी।

बारहवीं में निर्मल रहे अव्वल

आइएससी बारहवीं में आनंद भवन इंटर कॉलेज के छात्र निर्मल कुमार ने 94.25 फीसद अंक हासिल किया है। इसी कॉलेज के ऋषभ श्रीवास्तव ने 94 फीसद अंक, किग जार्ज इंटर कॉलेज के छात्र साहब ने 93.60 फीसद अंक हासिल किया है। आनंद भवन इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी श्रीवास्तव ने 93 फीसद अंक हासिल किया है। किग जार्ज कॉलेज के होनहार छात्र रवि कुमार ने 91.30 फीसद अंक हासिल किया है। इसी कॉलेज की खुशनुमा ने 90.75, आनंद भवन स्कूल के मो. समद सिद्दीकी ने 90, आलिजा आरिफ ने 90 फीसद अंक हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी