कटान के चलते खाली कराया जा रहा कहारनपुरवा

14 परिवारों को गांव से हटाकर विद्यालय में पहुंचाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:21 AM (IST)
कटान के चलते खाली कराया जा रहा कहारनपुरवा
कटान के चलते खाली कराया जा रहा कहारनपुरवा

बाराबंकी : सरयू नदी की कटान के चलते सिरौलीगौसपुर तहसील के ग्राम कहारनपुरवा को खाली कराया जा रहा है। शनिवार को 14 परिवारों को गांव से हटाकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनावा में पहुंचाया गया।

घर छोड़ने वालों में बुद्धू, राम अतौर, कमलेश, राजकुमार, राजेंद्र, बेंचू, बल्दी, सालिगराम, पुनवासी, शांति व मंगला के नाम शामिल हैं। लेखपाल अजय कुमार रावत गांव में ही मौजूद रहकर कटान के हालातों की निगरानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों की गृहस्थी के साथ विद्यालय परिसर में डेरा जमाया है। तहसीलदार अखिलेश सिंह ने बताया कि कटान के ²ष्टिगत घर खाली कराए गए हैं। अब इन ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी। तब तक विद्यालय परिसर में रहेंगे।

chat bot
आपका साथी