वर्चुअल प्लेटफार्म से योगाभ्यास देगा निरोग रहने का मंत्र

कोरोना संक्रमण काल के दृष्टिगत इस बार की योग दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:34 PM (IST)
वर्चुअल प्लेटफार्म से योगाभ्यास देगा निरोग रहने का मंत्र
वर्चुअल प्लेटफार्म से योगाभ्यास देगा निरोग रहने का मंत्र

बाराबंकी : कोरोना संक्रमण काल के दृष्टिगत इस बार की योग दिवस की थीम घर पर योग-घर-घर योग है। इसे सफल बनाने के लिए आयुष-योग वेलनेस सेंटर और अन्य संस्थाओं ने करीब एक माह पहले से ही वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास का प्रशिक्षण शुरू कर दिया था, ताकि गांव और घर-घर तक योग को पहुंचाया जा सके। सोमवार को लोग जूम एप और अन्य आनलाइन माध्यमों से जुड़कर योगाभ्यास करेंगे। ऐसे में यदि यह कहा जाए कि योगाभ्यास के वर्चुअल माध्यम से निरोग होने का मंत्र गूंजेगा तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास को लेकर लोगों में उत्साह है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए योग प्रशिक्षक भी योग दिवस पर योगाभ्यास कराएंगे। तीन सत्र में करा रहे अभ्यास : राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उधौली में योग प्रशिक्षक डा.सुशील कुमार अवस्थी ने की वर्चुअल कक्षा के प्रत्येक सत्र में 75 से ज्यादा लोग जुड़ रहे हैं। इनके साथ औसतन परिवार के पांच-छह लोग भी योगाभ्यास में शामिल होते हैं। इसके तीन सत्र आयोजित किए जाते हैं। 29 मई से वर्चुअल जूम एप पर योगाभ्यास कराया कराया जा रहा है। वह बताते हैं कि सातवें अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर स्वास्थ्य से संबंधित आसन, प्राणायाम, बंद, मुद्रा, ध्यान आदि का अभ्यास कराया जा रहा है।

जूम एप पर 870 को जोड़ा : राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय नागेश्वर नाथ के वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षक एसपी पाठक ने वर्चुअल योगाभ्यास में 870 लोगों को जोड़ा है। वह नित्य सुबह सात बजे से आठ बजे तक वर्चुअल कक्षा योगा की संचालित करा रहे हैं। जूम एप पर आनलाइन योगा योग दिवस पर आयोजित कराएंगे। अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का जुनून : लखपेड़ाबाग के पतंजलि योग परिवार के जिला प्रभारी रामस्वरूप यादव वर्चुअल योगाभ्यास में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं। दो हजार से अधिक लोगों को उन्होंने आनलाइन जोड़ा है। योग दिवस पर वह कोविड प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास कराएंगे। हर व्यक्ति तक पहुंचे योग : आयुष-योग वेलनेस सेंटर के प्रशिक्षक कमल किशोर श्रीवास्तव बताते हैं कि योग में निरोग रखने की शक्ति है। इसलिए हर व्यक्ति तक इसे पहुंचाने के प्रयास किए जा रह हैं। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वर्चुअल माध्यम से योगाभ्यास कराया जा रहा है। अब तक 200 लोग जुड़ चुके हैं। सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे सुबह तक वर्चुअल योगाभ्यास कराएंगे।

chat bot
आपका साथी