कायाकल्प से बदली विद्यालय की सूरत

-वर्षों से उपेक्षित विद्या के मंदिरों का हो रहा कायाकल्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:00 PM (IST)
कायाकल्प से बदली विद्यालय की सूरत
कायाकल्प से बदली विद्यालय की सूरत

बाराबंकी : वर्षों से उपेक्षा का शिकार हो रहे बदहाल विद्या के मंदिरों का जीर्णोद्धार करके उन्हें संवारा जा रहा है, ताकि इन्हें मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा सके। प्रदेश सरकार की पहल पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत इस कार्य को ग्राम प्रधान व सचिव अंजाम देने में जुटे हैं। आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस शिक्षा क्षेत्र का प्राथमिक विद्यालय मरूई, केल्हनुआ, मलिनपुर, खरसतिया, संसारा, गोसूपुर, चौबीसी, घरकुइयां व तारागंज में बिजली, पानी, हैंडवाश, शौचालय, सबमर्सिबल, मुख्य द्वार, चहारदीवारी में बनाए गए रंग-बिरंगे चित्र आकर्षण का केंद्र के साथ-साथ लोगों को प्रेरणा दे रहे हैं। कराए गए कार्य ग्राम पंचायत की कार्ययोजना में शामिल हैं। कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी व खंड शिक्षाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देकर मार्गदर्शन किया है।

-------------------- इन विद्यालयों की तर्ज पर अन्य विद्यालयों का भी शीघ्र कायाकल्प करवाया जाएगा। ताकि मॉडल स्कूल के रूप में विकसित हो सके।

नवाब वर्मा, खंड शिक्षाधिकारी, हैदरगढ़।

chat bot
आपका साथी