अकोहरा में प्रधान व ग्रामीणों ने बच्चों को कराई प्रार्थना

बाराबंकी बच्चों के विद्यालय पहुंचने के घंटे भर बाद शिक्षकों के न आने से नाराज प्रधान ने इस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:10 PM (IST)
अकोहरा में प्रधान व ग्रामीणों ने बच्चों को कराई प्रार्थना
अकोहरा में प्रधान व ग्रामीणों ने बच्चों को कराई प्रार्थना

बाराबंकी : बच्चों के विद्यालय पहुंचने के घंटे भर बाद शिक्षकों के न आने से नाराज प्रधान ने इसकी शिकायत बीईओ, बीएसए के साथ डीएम से की है। यही नहीं स्वयं ही बच्चों को पंक्तिबद्ध कराकर पीटी व प्रार्थना कराई। बच्चों ने शिक्षकों के समय से विद्यालय न आने व प्रार्थना इत्यादि न कराए जाने की बात प्रधान से कही है। यही हाल अकौहरा के विद्यालय का ही नहीं इलाके के ज्यादातर विद्यालयों का बताया जाता है। बीईओ ने इन शिक्षकों का वेतन काटे जाने की संस्तुति किए जाने की बात कही है।

सूरतगंज के प्राथमिक विद्यालय अकौहरा रहटा गांव में गुरुवार को बच्चों के पहुंचने के घंटे भर बाद भी जब सहायक अध्यापक रोहित वर्मा, शिक्षक अजीमुल्ला व आशा सिंह नहीं पहुंचे तो अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज अभिभावकों ने ग्राम प्रधान को भी बुला लिया। मौके पर पहुंचे प्रधान चंदन सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बीईओ से की। अभिभावकों व बच्चों का आरोप है कि यहां के शिक्षक, शिक्षिकाएं समय से नहीं आते हैं। गांव के उदय प्रताप सिंह व रामलाल वर्मा बच्चों का पंजीकरण कराने गए थे। बीईओ के फोन के बाद करीब सवा नौ बजे शिक्षक अजीमुल्ला व करीब पौने दस बजे सहायक अध्यापक रोहित वर्मा पहुंचे। शिक्षकों के न आने तक प्रधान ने बच्चों को क्रमश: व्यायाम कराया। उसके बाद प्रार्थना करवाई। बीईओ उदयमणि पटेल ने बताया कि शिक्षकों का एक-एक दिन व शिक्षामित्र की दो दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की गई है। कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति हुई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी