प्रवासियों को नौ से वितरित होगा पोषाहार

पोषाहार वितरण के लिहाज से जिले को 112 सेक्टरों में बांटा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:10 AM (IST)
प्रवासियों को नौ से वितरित होगा पोषाहार
प्रवासियों को नौ से वितरित होगा पोषाहार

बाराबंकी : नौ जून से पोषाहार का वितरण शुरू हो जाएगा। इसके लिए बाल विकास पुष्टाहार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती, धात्री महिला, तीन से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चों को टेक होम राशन की भांति पोषाहार डोर टू डोर वितरण कराया जाएगा। इसका सत्यापन कराकर नियमानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा ग्राम प्रधानों के सहयोग से सभी लाभार्थियों को डोर टू डोर वितरित किया जाएगा। साथ में आरोग्य सेतु तथा आयुष कवच एप के बारे में डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। इस बार के पोषाहार वितरण में सभी प्रवासी लाभार्थियों को भी लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। जिले में अब तक 132 गर्भवती, धात्री तथा 0 से 6 वर्ष तक के 565 बच्चों का पंजीकरण प्रवासी लाभार्थी के रूप में किया गया है। इस पोषाहार का वितरण के लिए 16 बाल विकास परियोजनाओं के 3052 आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा। 112 सेक्टरों के रूप में बांटा गया है। प्रत्येक में सेक्टर सुपरवाइजर के रुप में क्षेत्रीय मुख्य सेविका को नामित किया गया है। यह सभी लोग पोषाहार वितरण का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करेंगे।

chat bot
आपका साथी