आखिरकार बदला गया हथौंधा वार्ड, अब डीडीसी द्वितीय का हिस्सा

परिसीमन के बाद ली गई थी आपत्तियांहथौंधा को डीडीसी द्वितीय के बजाए सीट एक में किया गया था शामिल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:24 PM (IST)
आखिरकार बदला गया हथौंधा वार्ड, अब डीडीसी द्वितीय का हिस्सा
आखिरकार बदला गया हथौंधा वार्ड, अब डीडीसी द्वितीय का हिस्सा

बाराबंकी : फतेहपुर, बनीकोडर और जिला पंचायत सदस्य वार्डों का परिसीमन हुआ था, जिसका अनंतिम प्रकाशन दस जनवरी को कर दावा और आपत्तियां ली गई थीं। इसमें 12 शिकायतों में से पांच शिकायतें फतेहपुर और सात शिकायतें बनीकोडर से थी।सभी शिकायतें वार्ड बदलने की थी, लेकिन एक दावा गंभीर था। दावा किया गया था कि बनीकोडर के डीडीसी द्वितीय में हथौंधा को शामिल करना था, लेकिन वहां से हटाकर डीडीसी एक सीट में शामिल कर दिया गया है। आरोप था वार्ड बदलने में फर्जीवाड़ा किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में दावों का निस्तारण चल रहा था। डीएम ने हथौंधा को बदलने पर डीपीआरओ को फटकार लगाई और दावा को निस्तारित करते हुए पुन: हथौंधा को डीडीसी द्वितीय का हिस्सा बनाकर आपत्तियों का निस्तारण कर दिया।परिसीमन का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया, जिसका प्रकाशन जिला पंचायत और फतेहपुर, बनीकोडर में कर दिया गया है। यह कम हुईं सीटें : बनीकोडर ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए नई नगर पंचायत रामसनेहीघाट बनाई गई थी। यहां वार्डों का परिसीमन किया गया तो प्रधान की पांच, बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) की दस और ग्राम सदस्यों की 74 और डीडीसी (जिला पंचायत सदस्य) की एक सीट कम हुई है। वहीं, 2017 में फतेहपुर ब्लॉक की तीन ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए नई नगर पंचायत बेलहरा बनाई गई थी। उस समय जिले में 1169 ग्राम पंचायतें थी, लेकिन नई नगर पंचायत बनने के बाद 1166 ग्राम पंचायतें हो गईं। अब यहां परिसीमन हुआ है। ग्राम प्रधान की तीन, बीडीसी और ग्राम सदस्य की 35 सीट कम हुई थीं।

--------------

फैक्ट फाइल :

पहले की सीटें -परिसीमन के बाद की सीटें

ग्राम प्रधान -1166 - 1161

ग्राम सदस्यों-14558 -14449

जिला पंचायत की सीटें-58 -57

क्षेत्र पंचायत सदस्य-1458 -1442

------------

जिला पंचायत राज अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि परिसीमन का कार्य पूरा हो चुका है। बनीकोडर के वार्ड 54 में से एक वार्ड 55 में शमिल किया गया है। सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी