एक माह में 24 हजार पौधे रोपेंगे गायत्री साधक

दैनिक जागरण की पहल का असर रविवार को गायत्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:44 PM (IST)
एक माह में 24 हजार पौधे रोपेंगे गायत्री साधक
एक माह में 24 हजार पौधे रोपेंगे गायत्री साधक

बाराबंकी : दैनिक जागरण की पहल का असर रविवार को गायत्री परिवार की जनपद जनपद स्तरीय गोष्ठी में भी दिखा। प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी एसपी अवस्थी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में एक माह में 24 हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में कोरोना काल में दिवंगत गायत्री परिवार की साधिका गीता शर्मा सहित अन्य लोगों की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना व मौन जपकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से संचालित हर-हर गंगे, घर घर गंगे कार्यक्रम को और अधिक व्यापक बनाने तथा 24 जून (ज्येष्ठ पूर्णिमा) से 24 जुलाई (गुरु पूर्णिमा) तक 24000 पौधारोपण कराने के साथ संरक्षण का संकल्प लिया गया। 20 जून को शक्तिपीठ सहित अन्य प्रज्ञा संस्थानों पर गायत्री जयंती गंगा दशहरा पर्व मनाने व एक वर्षीय अनुष्ठान की पूर्णाहुति संपन्न करने के साथ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की योजना को व्यावहारिक स्वरूप दिया गया। गोष्ठी में जिले की ओर से शांतिकुंज भोजनालय के लिए गायत्री जयंती पर सौ क्विटल गेहूं भेजने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर एपी शर्मा एडवोकेट, योगाचार्य अखिलेश पांडेय, राम शंकर गुप्ता, सतीश चंद्र अग्निहोत्री, घनश्याम शुक्ला, रामकिशोर यादव, हरिचरण लाल श्रीवास्तव, दिनेश दीक्षित, कामिनी श्रीवास्तव, रमाकांत मिश्र, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश बाजपेई, श्रीकृष्ण जायसवाल, सुरेंद्र वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, जगदंबा प्रसाद वर्मा, अहिरवा प्रसाद गुप्ता, आशीष शर्मा, कैलाश शर्मा मौजूद रहे।

--------------------

रोपे जामुन, तुलसी व नीम के पौधे

बाराबंकी : विधायक बैजनाथ रावत ने सिद्धौर के भुलभुलिया व हरख के नानमऊ में बरगद व पीपल समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। रामनगर के महादेवा पंचायत के रजनापुर में मोनू भास्कर ने अपने साथियों के साथ 300 पौधे रोपे। इन्होंने पंचायत के सभी मजरों में 2100 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा है। बनीकोडर के मेडुवा पंचायत के ग्राम तुनिहा में पर्यावरण सैनिक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में जामुन, तुलसी व नीम के पौधे लगाए गए। अमरेश कुमार, सूरज कुमार, शिवा, अमित कुमार व सौरभ आदि मौजूद थे। श्रीचंद्र वर्मा ने ग्राम पंचायत कोटवा सड़क के नवनिर्वाचित बीडीसी लालजी रावत के साथ अमरूद के पौधे को रोपित किया। बरगद, पीपल, नीम, आम, अमरूद सहित लगभग 21 पौधे रोपे।

chat bot
आपका साथी