निगम को मिली जमीन, रामसनेहीघाट में बस अड्डा जल्द

तहसील प्रशासन ने दी 441 वर्ग मीटर जमीन निगम ने जमा की कीमत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:57 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:09 AM (IST)
निगम को मिली जमीन, रामसनेहीघाट में बस अड्डा जल्द
निगम को मिली जमीन, रामसनेहीघाट में बस अड्डा जल्द

बाराबंकी : रामसनेहीघाट तहसील को जल्द ही नया बस अड्डा मिलेगा और यात्रियों को बस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। निगम ने जमीन की कीमत जमा कर दी है और तहसीलदार ने जमीन निगम को सौंप दी है। कार्ययोजना तैयार कर जल्द ही यहां नए बस अड्डे का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

लखनऊ से अयोध्या व कई अन्य स्थानों पर बस के लिए यात्रियों को भिटरिया से मोहम्मदपुर तक के ढाबों के चक्कर लगाना पड़ा है, क्योंकि बसें इन्हीं ढाबों पर खड़ी होती हैं। इसको लेकर दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा के प्रयासों से यहां बस स्टॉप स्थापित करना तय हुआ था। निगम के पास जमीन नहीं होने के कारण इस कार्य में देरी हो रही थी। तहसील अधिकारियों ने प्रयास कर जमीन चिह्नित कर परिवहन निगम को दे दी है। नौ सितंबर को परिवहन विभाग ने 441 वर्ग मीटर जमीन की 47 लाख 64 हजार 375 रुपये कीमत बैंक में जमाकर दी थी। तहसीलदार तपन मिश्र ने बताया कि जमीन का चिन्हांकन करवाकर परिवहन निगम को सौंप दी गई है। अब जल्द ही परिवहन विभाग बस स्टॉप बनाने को लेकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेगा। परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राधेश्याम वर्मा ने बताया कि बस स्टॉप के लिए तहसील प्रशासन से जमीन मिल गई है, जिसका पत्र द्वारा प्रदेश परिवहन विभाग को भेज दिया जाएगा। बजट आवंटन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी