लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री ने भेजी प्रथम किस्त, खिले चेहरे

14 हजार लाभार्थियों के खाते में गई रकम दिलाई गई लाभार्थियों को शपथसूचना विज्ञान केंद्र में सांसद विधायक और डीएम ने बांटे स्वीकृति पत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:38 PM (IST)
लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री ने भेजी प्रथम किस्त, खिले चेहरे
लाभार्थियों के खाते में प्रधानमंत्री ने भेजी प्रथम किस्त, खिले चेहरे

बाराबंकी : प्रथम चरण में 15128 प्रधानमंत्री आवास का आवंटन जिले में हुआ था। इसके सापेक्ष 14 हजार लाभार्थियों के खाते में बुधवार को दिल्ली से पीएम मोदी ने 40 हजार रुपये की प्रथम किस्त भेज दी है। वर्चुअल के माध्यम से पीएम का लाइव देखा गया।

सूचना विज्ञान केंद्र में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, विधायक शरद अवस्थी, डीएम डॉ. आदर्श सिंह, प्रभारी सीडीओ केके सिंह, पीडी भोलानाथ कनौजिया ने 15 लाभार्थियों को प्रथम किस्त जाने के बाद स्वीकृति पत्र दिया। साथ में शाल भी भेंट किया गया है। लाभार्थियों में सन्नो, राजकुमार, शकुंनतला, चंद्रप्रभा, अंजुम, सीमादेवी, साकिया, दिनेश, कल्लो देवी, मुन्नी, इकबाल, किस्मतुल, आसिया बानो, मिठाना, सुनील कुमार को स्वीकृति पत्र देकर शपथ दिलाई कि वे इन पैसों का घर बनवाने में ही प्रयोग करेंगे। यह राशि न किसी को देंगे और न ही अन्य कार्यों में खर्च करेंगे। इस मौके पर संजीव श्रीवास्तव, उदय राज, मंशाराम आदि मौजूद रहे। रामसनेहीघाट : प्रधानमंत्री आवास किस्त वितरण कार्यक्रम में दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने बनीकोडर ब्लॉक में आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया। 4500 आवास दरियाबाद विधानसभा के गरीबों को मिले हैं। विधायक ने कहा कि 2022 तक सभी पात्रों को आवास मिलना तय है। बीडीओ डॉ. आदित्य तिवारी, चंद्रशेखर वर्मा, एडीओ लक्ष्मीनारायण मणि त्रिपाठी, राजेश तिवारी, परमेंद्र विक्रम सिंह, विवेक तिवारी, राकेश लोधी उपस्थित रहे।

टिकैतनगर : पूरेडलई ब्लॉक के 12 सौ लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र विधायक सतीश चंद शर्मा ने वितरित किया। ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां भी लाभार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे अपने पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल घर बनवाने में करेंगे। बीडीओ सर्वेश तिवारी, लक्ष्मीकांत मौर्या, अशोक सिंह, रमा शंकर, राजपूत विभाकर सिंह मौजूद रहे।

दरियाबाद ब्लॉक में बुधवार को पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण हुआ। विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में हर परिवार का पक्का आवास का सपना साकार हो रहा है। विधायक व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय ने स्वीकृति पत्र वितरित किए। बीडीओ सर्वेश तिवारी, उमेश चंद्र जैन, अजीउल्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी