साढ़े पांच सौ लाभार्थियों के खाते में पहुंची पीएम आवास की किस्त

दूसरी किस्त मिलने के बाद अब तेज होगा निर्माण कार्य11724 लाभार्थियों को मिला है आवास

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:54 PM (IST)
साढ़े पांच सौ लाभार्थियों के खाते में पहुंची पीएम आवास की किस्त
साढ़े पांच सौ लाभार्थियों के खाते में पहुंची पीएम आवास की किस्त

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के साढ़े पांच सौ खातों में दूसरी किस्त भेज दी गई है। दूसरी किस्त के रूप में 70 हजार रुपये की दी गई है। सीडीओ एकता सिंह और परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने आवास देने की प्रक्रिया पूरी कराते हुए गरीबों के खातों में प्रथम के बाद दूसरी किस्त भेजी गई है।

जिले के गरीबों को छत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लक्ष्य दे दिया है। 11 हजार 724 का लक्ष्य है। इसमें से साढ़े पांच सौ लाभार्थियों को दूसरी किस्त मुहैया करा दी गई है। शेष गरीबों को आवास देने के लिए रजिस्ट्रेशन व स्वीकृत की जा रही है। परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि गरीबों के खातों में किस्तें भिजवाई जा रही हैं। नींव खोदवाकर आवास का निर्माण शुरू करा दिया गया है।

बनने के करीब हैं पीएम आवास : 2020 में प्रधानमंत्री आवास के लिए जिले को 15 हजार 128 लाभार्थियों को आवास मिले थे। अधिकांश लाभार्थियों को दूसरी किस्त और तीसरी किस्त जारी हो चुकी है।

यह मिल रहा लाभ : पीएम आवास के लिए एक लाख 20 हजार दिया जाएगा। मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी दी जा रही है।

अपात्र की श्रेणी : बाइक, कार, नाव, ट्रैक्टर, 50 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड, सरकारी कर्मचारी, सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमी वाले परिवार, आयकर दाता, सेल्सटैक्स दाता, वह परिवार जिनके पास रेफ्रिजरेटर, लैंडलाइन फोन हो और ढाई एकड़ से अधिक जमीन वाले अपात्र हैं। यह पीएम आवास के लाभार्थी : आवास विहीन, कच्चे घर, बेसहारा या भीख मांगने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर पात्रता की श्रेणी में आते हैं।

---------

फैक्ट फाइल

कुल पीएम आवास के पात्र-48000

2020 में मिला आवास-15128

2021 में मिला लक्ष्य-11724

प्रथम किस्त भेजी गई-10500

दूसरी किस्त-550

आवास की कीमत-120000

आवास में मजदूरी -90 दिन की

chat bot
आपका साथी