हजार बीघे में भरा पानी, किसानों ने अफसरों को सौंपा ज्ञापन

खारजा का पानी गांव और खेतों में भरा आउटर रिग रोड बनने से बंद कर दिया गया ड्रेन का रास्ता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:29 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
हजार बीघे में भरा पानी, किसानों ने अफसरों को सौंपा ज्ञापन
हजार बीघे में भरा पानी, किसानों ने अफसरों को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी : आउटर रिग रोड निर्माण के दौरान ड्रेन का रास्ता बंद कर दिया गया था। जल निकासी न होने से कई गांवों का पानी बहकर खेतों में भर गया, जिससे एक हजार से अधिक धान की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है।नाराज किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। अफसरों को ज्ञापन भी सौंपा है।

ब्लॉक बंकी के ग्राम मुजफ्फरमऊ व ग्राम जमुवासी, डुबकीपुरवा, माती के गांवों के किसानों के खेतों में खारजा का पानी भरा है। किसानों ने सोमवार को डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट और सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता को सौंपा। किसानों ने अफसरों को बताया कि शारदा सहायक नहर के किनारे में हाल ही में रिग आउटर रोड बनी है। शारदा सहायक के किनारे ही खारजा (ड्रेन) पहले बना हुआ था। खारजा के माध्यम से मुरादाबाद रजबहा से पानी निकलता था। आउटर रिग रोड निर्माण के दौरान खारजा को बंद कर दिया गया, जिससे जल निकासी नहीं हो पाती है। पानी का निकास न होने से लगभग एक हजार बीघा से अधिक खेतों में पानी भर गया है, जिससे तैयार धान की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने खारजा खोदवाने और मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं नाराज किसानों ने खेतों में प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लालजी, किसान अनंतराम, सुभाषचंद्र, देशराज, बैजनाथ, ओमकार, पवन कुमार, नंद कुमार, रंजीत वर्मा, प्रवेश यादव, द्वारिका प्रसाद, बदलू राम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी